Muzaffarpur 7 October : मुजफ्फरपुर में वर्चस्व को लेकर गैंगवार में अपराधी राजा ठाकुर की पीटकर हत्या. मुजफ्फरपुर के अहियापुर जिया लाल चौक के समीप एक गैंगवार की घटना में कुख्यात राजा ठाकुर को पीट पीट कर मार डाला. कुख्यात राजा ठाकुर को कई मामलों में पुलिस खोज रही थी. पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. यह घटना गुरुवार रत की है स्थानीय लोगों की इसकी जानकारी शुक्रवार को मिली.

Crime News जेडीयू नेता उमेश कुशवाहा के भाई का पेट्रोल पंप लूट लिया – GoltooNews https://t.co/CiqqLWjn2D #Petrolpumploot #biharcrime #crime #crimenews pic.twitter.com/BWY3f1DYnl
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 7, 2022
गुरुवार रात की घटना है खाना पीना के बाद वर्चस्व के लिए दो गुटों में गैंगवार को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई. जिसके बाद राजा ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी दूसरे गैंग के अपराधियों ने. गैंगवार की सूचना के बाद अहियापुर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची जहां राजा ठाकुर को उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Muzaffarpur Crime News कन्हौली में कथित रूप से पीट कर हत्या, शव् को फंदे से टांगने का आरोप – GoltooNews https://t.co/hDEycHRLZ2 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 7, 2022
एफ आई आर दर्ज नहीं हो सकी थी परिजनों के बयान लिए जा रहे अहियापुर पुलिस का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई में राजा की हत्या हुई है.
#crimenews #gangwar #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।