बाबा गरीबनाथ मंदिर में नए साल पर मास्क पहनकर ही जाएं.मुजफ्फरपुर शहर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में नए साल पर लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन और जलाभिषेक करने को उमड़ती है। लेकिन, इस बार कोरोना गाइड लाइन के तहत बाबा का दर्शन करना होगा। अगर आप मास्क पहनकर नहीं जाएंगे तो बाबा के दर्शन करने से छूट जाएंगे। इसलिए मास्क पहनकर ही जाएं जबसे बाबानगरी देवघर झारखंड राज्य में गया है,तबसे मुज़फ़्फ़रपुर स्तिथ बाबा गरीबनाथ मंदिर को बिहार का देवघर कहा जाने लगा।।

#babagaribnath #garibasthanmandir #muzaffarpur #biharkadeoghar

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।