Indian Football Team भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम की ट्रेनिंग कैंप में बिहार की खुशी का चयन

Advertisements

Patna 20 June : Indian Football Team बिहार की महिला फुटबॉल खिलाड़ी खुशी का चयन भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम की ट्रेनिंग कैंप के लिए हुआ है. यह ट्रेनिंग कैंप जुलाई महीने में इंदौर में होना है. एकलव्य महिला फुटबॉल सेंटर मैरवा की खिलाड़ी है खुशी कुमारी.


बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने जानकारी दी कि भारतीय अंडर 17 महिला राष्ट्रीय टीम जो एएफसी अंडर 17 महिला एशियाई चैंपियनशिप के दूसरे (सेकंड) राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सेकंड राउंड के मुकाबले सितंबर महीने में होना है जिसमें भारत का मुकाबला कोरिया, ईरान और थाईलैंड के साथ होगा. इस दूसरे राउंड के महिला एशियाई चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण शिविर इंदौर के एमेरल्ड हाइट्स स्कूल में 7 जुलाई से होगा.

बिहार फुटबॉल के संयोजक श्री असगर हुसैन ने बताया कि खुशी कुमारी पहले भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. खुशी की प्रशिक्षक हैं एकलव्य मैरवा सिवान की पिंकी कुमारी जिन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत कर रही हैं और अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है.

#Indianfootball #football #news #Bihar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top