Patna 20 June : Indian Football Team बिहार की महिला फुटबॉल खिलाड़ी खुशी का चयन भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम की ट्रेनिंग कैंप के लिए हुआ है. यह ट्रेनिंग कैंप जुलाई महीने में इंदौर में होना है. एकलव्य महिला फुटबॉल सेंटर मैरवा की खिलाड़ी है खुशी कुमारी.
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने जानकारी दी कि भारतीय अंडर 17 महिला राष्ट्रीय टीम जो एएफसी अंडर 17 महिला एशियाई चैंपियनशिप के दूसरे (सेकंड) राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सेकंड राउंड के मुकाबले सितंबर महीने में होना है जिसमें भारत का मुकाबला कोरिया, ईरान और थाईलैंड के साथ होगा. इस दूसरे राउंड के महिला एशियाई चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण शिविर इंदौर के एमेरल्ड हाइट्स स्कूल में 7 जुलाई से होगा.
Muzaffarpur District Football League 30th Match IG Football Club vs Suresh Achal Football Club – GoltooNews https://t.co/GYrvDMhDJi #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 19, 2023
बिहार फुटबॉल के संयोजक श्री असगर हुसैन ने बताया कि खुशी कुमारी पहले भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. खुशी की प्रशिक्षक हैं एकलव्य मैरवा सिवान की पिंकी कुमारी जिन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत कर रही हैं और अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया है.
#Indianfootball #football #news #Bihar

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।