Muzaffarpur 18 August : RDS College में बिहार विश्वविद्यालय का एकमात्र इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री कोर्स संचालित है, जिसने सैकड़ों छात्रों को देश-विदेश की प्रमुख केमिकल कंपनियों में रोजगार दिलाया है। करियर संभावनाओं से भरे इस विज्ञान कोर्स में ऑन-स्पॉट एडमिशन जारी है, अत्याधुनिक लैब और अनुभवी फैकल्टी छात्रों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
RDS College में इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री कोर्स
RDS College के रसायन शास्त्र विभाग में संचालित इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री पाठ्यक्रम की उपयोगिता विषय पर संवाद करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने कहा कि इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री न केवल छात्रों के लिए बल्कि समाज के लिए भी उपयोगी है। नवाचार के नवीनतम शोध इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री विज्ञान पर आधारित है।
यह कच्चे माल के उत्पाद को बदलने की दिशा में भौतिक और रासायनिक प्रक्रिया से संबंधित है। डॉ राजेश कुमार ने बताया कि यह बिहार विश्वविद्यालय का एकमात्र वैज्ञानिक संस्थान है, जो RDS College में चल रहा है। इसमें करियर की असीम संभावनाएं। विज्ञान के छात्रों के लिए यह कोर्स बहुत ही उपयोगी है।
इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री छात्रों के लिए उपयोगी विज्ञान:
*बिहार विश्वविद्यालय का एकमात्र कोर्स इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री विज्ञान जो आरडीएस कॉलेज में चलता है।
*सैकड़ो छात्र-छात्राएं देश भर में स्थापित बड़ी केमिकल कंपनियों में अवसर प्राप्त कर चुके हैं।

डॉ अंजनी कुमार शुक्ला ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र शोधकर्ता, टेक्नीशियन, रासायनज्ञ, परामर्श विज्ञानी, लैब केमिस्ट, प्रोडक्शन केमिस्ट, केमिकल इंजीनियरिंग एसोसिएट आदि के रूप में अपना करियर संवार सकते हैं। विगत वर्षों में सैकड़ों छात्रों ने देश भर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय केमिकल कंपनियों में बेहतर पैकेज पर अपना भविष्य सुरक्षित किया है।
उन्होंने बताया कि इंटर पास विज्ञान के छात्र इस कोर्स में अपना नामांकन करा सकते हैं। अभी ऑन स्पॉट ऐडमिशन चल रहा है। कॉलेज में अत्याधुनिक लैब की सुविधा छात्रों के प्रायोगिक अध्ययन में काफी सहयोग करता है।
Bihar University मनोविज्ञान विभाग में 28 से 30 अगस्त तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन https://t.co/q0KikAAt0X @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/4ViquTlDzl
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 18, 2025
प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने संवाद स्थापित करते हुए कहा कि इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के छात्रों के लिए अनुभवी व दक्ष शिक्षकों की टीम छात्रों के ज्ञान वर्धन में पूरे मनोयोग से लगी रहती है। विगत वर्षों में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से देश भर में बेहतरीन अवसर प्राप्त किया है।
मौके पर विभाग के डॉ अंजनी कुमार शुक्ला, डॉ प्रेमलता, श्री धीरज कुमार, गौरी शंकर पासवान, शिव शंकर पासवान एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।