Muzaffarpur 14 September : मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित मोहम्मद शोएब Lal Bhai Chandujee Memorial Football जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग 15 सितंबर 2025 से खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में शुरू हो रहा है। कुल 10 टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं और पहला मैच जवाहर नवोदय विद्यालय बनाम किंग कोबरा FA A टीम के बीच खेला जाएगा।
Lal Bhai Chandujee Memorial Football 2025
मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 15 09 25 से स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल खेल मैदान में हो रहा है। मुजफ्फरपुर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री अश्वनी खत्री ने बताया कि 15 सितंबर 20 25 से मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत पहला मैच जवाहर नवोदय विद्यालय बनाम किंग कोबरा फुटबॉल अकैडमी A टीम के बीच कल संध्या 3:30 बजे से स्थानीय सहित खुदीराम बोस फुटबॉल स्टेडियम मैं खेला जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस साल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही है इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप ए
1. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल,
2. जवाहर नवोदय विद्यालय ,
3. गुरु फुटबॉल क्लब,
4. किंग कोबरा एफ ए A टीम
5. रैंबो फुटबॉल क्लब
ग्रुप बी
1. बैरिया स्पोर्टिंग क्लब,
2. माउंट लिट्रा जी इंटरनेशनल स्कूल,
3. मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी
4.यंग बॉयज फुटबॉल क्लब 5. किंग कोबरा फुटबॉल एकेडमी B टीम
टूर्नामेंट के सभी मैचों के सफल संचालन हेतु मोहम्मद सलाउद्दीन को मुख्य संयोजक एवं राकेश कुमार पासवान तथा सुरेश महतो को सह संयोजक बनाया गया है।
मुजफ्फरपुर में National Para Yogasan Games बिहार टीम का चयन,दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर https://t.co/T3nYKxiB92 #nationalparayogasan pic.twitter.com/FA2ikYdqs9
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 14, 2025
श्री अश्वनी खत्री के द्वारा बताया गया कि जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता के समापन के पश्चात रवि मेहता स्मृति सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा इसके तहत टीमों में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए सूचना जारी कर दी गई है दिनांक 20 सितंबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक लीग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्लबों को खिलाड़ियों का पंजीयन करने हेतु फार्म जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।