Lal Bhai Chandujee Memorial Football का शुभारंभ, खुदीराम बोस मैदान में 15 सितंबर 2025 से

Lal Bhai Chandujee Memorial Football 2025 Lal Bhai Chandujee Memorial Football 2025
Advertisements

Muzaffarpur 14 September : मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित मोहम्मद शोएब Lal Bhai Chandujee Memorial Football जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग 15 सितंबर 2025 से खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में शुरू हो रहा है। कुल 10 टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं और पहला मैच जवाहर नवोदय विद्यालय बनाम किंग कोबरा FA A टीम के बीच खेला जाएगा।

Lal Bhai Chandujee Memorial Football 2025

मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 15 09 25 से स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल खेल मैदान में हो रहा है। मुजफ्फरपुर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष श्री अश्वनी खत्री ने बताया कि 15 सितंबर 20 25 से मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत पहला मैच जवाहर नवोदय विद्यालय बनाम किंग कोबरा फुटबॉल अकैडमी A टीम के बीच कल संध्या 3:30 बजे से स्थानीय सहित खुदीराम बोस फुटबॉल स्टेडियम मैं खेला जाएगा।

Lal Bhai Chandujee Memorial Football 2025

उन्होंने बताया कि इस साल जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही है इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप ए
1. जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल,

2. जवाहर नवोदय विद्यालय ,

3. गुरु फुटबॉल क्लब,
4. किंग कोबरा एफ ए A टीम
5. रैंबो फुटबॉल क्लब
ग्रुप बी
1. बैरिया स्पोर्टिंग क्लब,
2. माउंट लिट्रा जी इंटरनेशनल स्कूल,
3. मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी
4.यंग बॉयज फुटबॉल क्लब 5. किंग कोबरा फुटबॉल एकेडमी B टीम


टूर्नामेंट के सभी मैचों के सफल संचालन हेतु मोहम्मद सलाउद्दीन को मुख्य संयोजक एवं राकेश कुमार पासवान तथा सुरेश महतो को सह संयोजक बनाया गया है।

श्री अश्वनी खत्री के द्वारा बताया गया कि जूनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता के समापन के पश्चात रवि मेहता स्मृति सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा इसके तहत टीमों में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए सूचना जारी कर दी गई है दिनांक 20 सितंबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक लीग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी क्लबों को खिलाड़ियों का पंजीयन करने हेतु फार्म जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *