Muzaffarpur News भूमिविवाद को नियमानुकूल गुणवत्ता के साथ निष्पादन करे-डीएम और एसपी

Advertisements

Muzaffarpur 14 June : Muzaffarpur News भूमिविवाद को सुलझाने को लेकर प्रत्येक शनिवार को सीओ और एसएचओ अपने थाना पर रहकर ही गंभीरता के साथ मामले की सुनवाई करेंगे।उक्त बाते डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से उपस्थित सीओ और एसएचओ को निर्देश दिया। गुणात्मक समाधान पर बल देने को कहा गया।विवाद को नियमानुकूल गुणवत्ता के साथ निष्पादन करे। ऊपरी स्तर पर निर्णय न करे। इसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन करे।

Meeting related to Execute land dispute with standard quality
Meeting related to Execute land dispute with standard quality

बैनर और साइनेज के साथ इसका पूर्व प्रचार प्रसार कराए।चौकीदार के माध्यम से प्रचारित करे।कार्योपरांत इसे भू-समाधान पोर्टल पर अवश्य एंट्री करे। संबंधित अंचलाधिकारी संवेदनशील मापी मामले को 20 जून तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।इसी प्रकार सरकारी भूमि अतिक्रमण मामले में आदेश पारित कार्य और क्रियान्वयन कार्य जुलाई माह के अंत तक करने का निदेष दिया गया।संवेदनशील मामले पर एसडीएम और डीएसपी विशेष रूप से नजर रखेंगे।

मेरिट और गुणवत्ता के साथ नियमानुसार कार्रवाई कर आदेश पारित करे। ओपी स्तर के थाने पर यदि बैठक हो रही है तो अपने स्तर से सृजित आईडी से पोर्टल पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एस एस पी राकेश कुमार ,प्रोबेशन आईएएस सारा असरफ एडीएम पीजीआरओ अनुमंडल स्तरीय पीजीआरओ राजस्व प्रभारी एसडीसी, तथा सभी सीओ और एसएचओ उपस्थित थे।

#Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top