Muzaffarpur Accident : एक कार अनियंत्रित होकर एक होटल में जा घुसी, 2 Dead

Advertisements

Muzaffarpur 15 March : मुजफ्फरपुर में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा.एक तरफ जाम ही जाम दूसरी तरफ हाईवे पर रफ़्तार का कहर . आज एक तेज रफ़्तार कार ने चार लोगों को रौदंते हुए एक सड़क किनारे होटल में जा घुसी.


मुजफ्फरपुर के पानापुर के समीप एक तेजी से आती कार अनियंत्रित होकर एक होटल में जा घुसी.होटल के पास खड़े लोग चपेट में आ गए.चार लोगों के मारे जाने का समाचार है अभी तक.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया .

NH 28 की घटना, मोतिहारी मुजफ्फरपुर पर पानापुर के समीप एक टाटा सूमो कार एक होटल में जा घुसी जिसके चपेट में आने से 2 लोग मारे और कई घायल बताये जा रहे हैं.जिस टाटा सूमो से दुर्घटना हुई है उसपर एक बोर्ड लगा है जिसपर ‘प्रशासन’ लिखा है.

#Muzaffarpur #Hindinews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top