चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की यंगमेंस क्रिकेट क्लब पर धमाकेदार जीत।



मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी बनाम यंगमेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने 111 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।









आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 248 रन बनाए जिसमें तौफीक ने शानदार नाबाद 95 रनों की पारी खेली वही शाहबाज ने 59 चंद्र प्रकाश ने 33 विक्रांत ने 20 एवं शम्मी ने नाबाद 8 रन बनाए।







गेंदबाजी में यंगमेंस क्रिकेट क्लब के तरफ से अभिषेक ने दो अनिल ने एक एवं राजन ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।




जवाब में खेलने उतरी यंगमेंस क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 35 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई यंगमेंस क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी में युवराज ने 45 अनीस ने 32 अजीत ने 12 एवं मनीष ने 10 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

गेंदबाजी में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के तरफ से विक्रांत ने दो जयप्रकाश ने दो शम्मी ने दो अमर्त्य ने दो एवं संभव ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।


आज के मैन ऑफ द मैच चैंपियंस ग्रुप क्रिकेट एकेडमी के तौफीक को दिया गया।
अंपायर की भूमिका में नितिन कुमार एवं मनोज कुमार ने अपनी भूमिका निभाई वही स्कोरर के रूप में राजकुमार एवं आर्यन मौजूद थे।
#muzaffarpur #cricket #muzaffarpurcricket

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।