Muzaffarpur 2 June : Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर में बेलगाम अपराधियों ने ऑटो से अपने घर जा रही महिला से उसकी बैग छीनी. सरैया में इनवर्टर कंपनी में काम करने वाले मनोज झा की पत्नी मधु जो मूल रूप से बेनीपुर की रहने वाली है,परिवार के साथ घर जा रही थी.
IPL 2023 आई पी एल 2023 की समाप्ति के साथ ही M.S, Dhoni की फिटनेस को लेकर नया समाचार – GoltooNews https://t.co/7fBwMW0b5j #Dhoni #MSDhoni #IPL2O23 #CSK
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 1, 2023
सरैया से मुजफ्फरपुर आने के क्रम में पताही और अनुराधा सिनेमा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने महिला से बैग छीन लिया और भगवानपुर की तरफ भागने में सफल हो गए. महिला ने बताया की दो बाइक सवार थे. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला के बैग में एक मोबाइल ₹6000, सोने का लॉकेट और कुछ जरुरी पेपर भी था. महिला ने सदर थाना मुजफ्फरपुर में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
#crimenews #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।