Muzaffarpur 19 February: Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर में बोर में बंद एक डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में बोर में बंद एक युवक का डेड बॉडी बरामद हुआ है जिसे गला रेत कर हत्या की गई प्रतिता हो रहा है.
Muzaffarpur Crime News
अहियापुर थाना क्षेत्र में बकरी चराने गए महिलाओं को जब कर में एक बोरे में कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो आसपास के लोगों को खबर किया गांव वालों के इकट्ठे होने पर उसमें देखा गया कि एक डेड बॉडी है. जिसकी हत्या गला रेत कर की गई है. इस बात की खबर पूरे गांव में फैल गई और लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों के जमा होने पर और थाना के आने के बाद जब बोरे को खोला गया तो बोरे में बंद लाश को रस्सी से बांधा गया था और गला रेत कर हत्या की गई थी.

Samjhauta Express Blast समझौता एक्सप्रेस में रहस्यमय विस्फोट https://t.co/8WDAgU2kFw #samjahuatexpress
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 18, 2024
स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अभी तक डेड बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है. डेड बॉडी के साथ एक टूटी मोबाइल बरामद हुई है. शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है. पुलिस से जांच पड़ताल में जुट गई है.
#crimenews #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।