Muzaffarpur 23 June : सिकंदरपुर पावर सप्लाई स्टेशन से सुबह 6:00 से 11:00 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सिकंदरपुर सप्लाई स्टेशन से सिकंदरपुर काली मंदिर बालू घाट गरीबस्थान सरैयागंज टावर कंपनी बाग आदि इलाकों में बिजली नहीं रहेगी 11.00 दिन तक. सुबह 6:00 से 11:00 तक बेरिया एमआईटीपी फीडर के इलाके में बिजली नहीं रहेगी. ब्रह्मपुरा बैरिया एमआईटी,ब्रह्मपुरा पुलिस लाइन दाउदपुर इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
आईपीएस अमित कुमार झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ के नए आईजी – GoltooNews https://t.co/9pFRjMSbpI #IPS #JharkhandNews #CRPF
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 22, 2022

Agnipath Yojna : संबंधित जानकारी के लिए मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते – GoltooNews https://t.co/zKibbDXY4i #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 22, 2022
पोल शिफ्टिंग को लेकर तिलक मैदान जोगियामठ बीएसएनएल जवाहरलाल रोड इस्लामपुर बैंक रोड प्रधान डाकघर में बिजली बाधित रहेगी. क्लब रोड जिला स्कूल फीडर से 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिला स्कूल के पूर्वी और दक्षिणी भाग के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिला स्कूल में स्थित फीडर से खादी भंडार ,गौशाला पीएनटी कॉलोनी चक बासु चेपमैन मिठनपुरा चौक शिव शंकर पथ आदि इलाकों में बिजली नहीं मिल पाएगी.
#Muzaffarpurnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।