मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में लाखों नकली नोट की सबसे बड़ी खेप बरामद
मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बलमी चौक के पास छापेमारी में असम राज्य के रेजिस्ट्रेशन वाली स्विफ्ट डेजायर गाड़ी सवार चार लोगों को पकड़ा,जिनकी तलाशी में 11 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए। 500,200,100 रुपये की भारतीय मुद्रा के कुल 11,50,000/-साढ़े ग्यारह लाख रुपये की नकली मुद्रा बरामद हुए।पूछताछ के आधार पर गिरोह के तार नेपाल औऱ बांग्लादेश से संचालित अवैध भारतीय मुद्रा तस्करों से जुड़े पाए गए हैं,जिनपर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें ये नोटबन्दी के बाद बिहार राज्य में नकली भारतीय मुद्रा की संभवतः यह सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है।
गौरतलब है की अगस्त 2021 महीने में मोतीपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली भारतीय बरामद हुई थी।उक्त कांड में करीब साढ़े सात लाख रुपये नकली भारतीय मुद्रा के साथ कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।नकली भारतीय मुद्रा कारोबारियो से पूछताछ के क्रम में अधोहस्ताक्षरी का नेटवर्क से संबंधित अति महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई थी,जिसपर गोपनीय तरीके से तकनीकी और मानवीय सूचना संकलन के आधार पर सुराग इकट्ठा किया जा रहा था।इसी क्रम में विगत कुछ दिनों से नकली भारतीय से समन्धित गिरोह के बारे में पुष्ट सूचना प्राप्त हुई कि शीघ्र ही इस गिरोह द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर में भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा की खेप सप्लाई की जानेवाली है।इस आधार पर अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें नगर थानाध्यक्ष पु.नि. अनिल कुमार थानाध्यक्ष सरैया पु.अ. नि. सुनील कुमार शामिल हुए। 17 जनवरी 2022 को करीब 11 बजे छापेमारी की गई। जिसमें साढ़े ग्यारह लाख रुपये और स्विफ् कार AS01AX-5152 बरामद हुए।
#muzaffarpurpolice #biharnews #muzaffarpurnews
ये भी पढ़ें- पद्मश्री सम्मान से सम्मानित ‘किसान चाची’ वेंटीलेटर पर
आईएएस श्रीनाथ के,सफलता की अविश्वसनीय और आकर्षक कहानी Journey with Railway Wi-Fi to Civil Services
74th Army Day सेना दिवस-थल सेना की वीरता अदम्य साहस और शौर्य की कुर्बानी की दास्ताँ