Headlines

Muzaffarpur Sports News मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप” जिला U-13 शतरंज चैम्पियनशिप 2023 का शुभारंभ

delhi world public school delhi world public school
Advertisements
"दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप"
“दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप”

Muzaffarpur 19 May : Muzaffarpur Sports News मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय- “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप” जिला अंतर-13 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 का शुभारंभ हुआ।

"दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप"
“दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप”

आज दिनांक 19 मई, 2023 को स्थानीय डूमरी-गोबरसही स्थित “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप” जिला अंतर-13 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 का भव्य शुभारंभ हुआ। आज के उद्घाटन सत्र के समारोह कि शुरूआत मुख्य अतिथि, संस्थान के प्राचार्य, सुरत कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके उपरांत उन्होंने नन्हें शतरंज खिलाड़ी यूवान रमन के साथ शतरंज कि चाल चल कर विधिवत खेल का शुरूआत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कहा कि शतरंज खेलने से बच्चों कि बौद्धिक क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने के साथ ही अल्जाईमर जैसी बिमारी से ठीक होने मे भी लाभप्रद साबित हुआ है। इस प्रतियोगिता में कुल 70 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

"दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप"
“दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप”


उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन सचिव, आभास कुमार के साथ संस्थान के खेल शिक्षक, अंकुश कुमार, अजय कुमार, उज्जवल कुमार, सुधाकर कुमार, प्रतीशा सिन्हा, पूनम कुमारी, सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया।
मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार के अनुसार:-

"दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप"
“दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप”

बालिका वर्ग में 3 चक्रों के बाद मुख्य परिणाम :



(1) आद्याश्री 3 ने सारिका शर्मा 2 को हराया।
(2) आध्या 3 ने कृति कुमारी 2 को हराया।
(3) सानिया 2 ने आनया साही 1 को हराया।
(4) बबली 2 ने आश्वी 1 को हराया।

"दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप"
“दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप”

बालक वर्ग में 3 चक्रों के बाद मुख्य परिणाम :


(1) यथार्थ नथानी 3 ने अभिज्ञान मेहता 2 को हराया।
(2) विवान रिपूंजय 3 ने आदित्य 2 को हराया।
(3) देवराज 3 ने शंकर पाण्डेय 2 को हराया।
(4) तेजस शांडिल्य 3 ने वैभव कुमार मिश्रा 2 को हराया।
(5) अगस्त्य झा 3 ने आरव कुमार सिंह 2 को हराया।
(6) युवान रमन 3 ने आरूष शर्मा 2 को हराया।
(7) यस रमन 3 ने सत्य दर्शन 2 को हराया।
(8) वेदांश 2.5 ने आयुश साह 1 को हराया।
(9) अब्दुल्लाह खुर्शीद 2 ने अयान हफीज 1 को हराया।
(10) शौर्य सिंह 2 ने आदर्श कुमार 1 को हराया।

"दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप"
“दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कप”


उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जोकि भोजपुर जिले मे प्रस्तावित है। कल प्रातः 09:00 बजे से चतुर्थ राउंड का मैच होगा उसके बाद शाम 4:15 बजे से पारितोषिक वितरण कार्यक्रम होगा।उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया।

#chess #Muzaffarpur #news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *