Muzaffarpur Sports News एलएस कॉलेज इंटर बैच टेबल टेनिस प्रतियोगिता

Advertisements

Muzaffarpur Sports News आज दिनांक 12 मई 2023 को 12:00 अपराहन से महाविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वाधान में एलएस कॉलेज इंटर बैच टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेला गया । प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस वर्ष वार्षिक खेल गतिविधियों की ये तीसरी स्पर्धा है. टेबल टेनिस में कॉलेज के ने इंटर कॉलेज और इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से भी कॉलेज के होनहार छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र राय, उपाध्यक्ष डॉ एस एन अब्बास कैफ़ी , डॉ इम्तियाज,वरिष्ठ खिलाड़ी साहित्य , अंकित ,आलोक एवं महाविद्यालय के खेल प्रेमी ,कर्मी उपस्थित रहे।

मैच का परिणाम


टेबल टेनिस मुकाबले में चार खिलाड़ियों ने भाग लिया l सभी खिलाड़ियों को 5-5 गेम के 3-3 सेट खेलने का मौका दिया गया।

एलएस कॉलेज इंटर बैच टेबल टेनिस प्रतियोगिता
एलएस कॉलेज इंटर बैच टेबल टेनिस प्रतियोगिता



मयंक कुमार स्नातक कला दूतीय वर्ष के छात्र ने 5 में से 3 गेम जीतकर प्रथम स्थान जबकि प्रभात कुमार स्नातक विज्ञान प्रथम वर्ष के छात्र ने 5 में से 2 गेम जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया l


इंटर बैच बैडमिंटन महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता दिनांक 16 मई को 12 बजे अपराहन से लंगट सिंह परिसर स्थित विश्विद्यालय बेडमिंटन हॉल में आयोजित किया जाएगा l अनुपथित या विलंब से आने वाले खिलाड़ियों के विरुद्ध विपक्ष के खिलाड़ी को वॉक-ओवर देकर अगले चक्र में प्रवेश दी जायेगी l इस कार्य के लिए पूर्व बेडमिंटन खिलाड़ी कला तृतीय वर्ष के छात्र साहित्य मनोज एवं वाणिज्य तृतीय वर्ष के छात्र अंकित कुमार को मैच के संचालन मे सहयोग करने का दायित्व दिया गया है l


इस आशय की जानकारी एल एस कालेज क्रीडा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने दी।

#muzaffarpur #tabletennis #sportsnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top