Advertisements
Muzaffarpur 27 May : Muzaffarpur Swimming News 28 मई रविवार को मुजफ्फरपुर जिला तैराकी संध के तत्वावधान में द्वितीय जिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. स्विमफिट अकादमी के सचिव कुंदन राज ने जानकारी दी की अखाड़ाघाट एफ सी आई गोदाम रोड स्थित स्विमफिट अकादमी में होने वाली द्वितीय जिला तैराकी प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई.

जिसको लेकर एकेडमी में जिला तैराकी संघ द्वारा समीक्षा बैठक एवम ऑफिशियल ट्रेनिग आयोजित की गई. जिला तैराकी प्रतियोगिता के आधार पर जूनियर और सीनियर टीम का चुनाव होगा जो अगले महीने होनेवाली प्रतियोगिता में भाग लेगी.

#swimming #muzaffarpur #news
.