मुज़फ्फ्फ्फरपुर सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में आदित्य की घातक गेंदबाज के बदौलत प्रेरणा स्पोटिंग क्लब विजयी रही.प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब ने गुरुवार को आर्यन सुपर किंग को आठ विकेट से पराजित किया.















आर्यन ने 6.1 ओवर में महज 24 रन देकर सात विकेट लिए. जीत के लिए मिले 97 रनों के लक्ष्य को टीम ने तेरहवें ओवर में ही हासिल कर लिया.
आदित्य ने 33 व हर्षित ने नाबाद 38 रनों के योगदान दिया. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 63 रन जोड़े.
एलएस कॉलेज मैदान में खेले गये मुकाबले में आर्यन सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. अरशद व अंकित की सलामी जोड़ी ने साधी हुई पर धीमी शुरुआत की. दोनों ने 15 ओवर में 45 रन बनाये. अंकित ने 42 गेंदों का सामना कर महज छह रन बनाये. वहीं अरशद ने 54 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली.
पांचवें गेंदबाज के रूप में आदित्य ने अंकित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका. सन्नी ने भी तीन विकेट झटके. अभिनय ने छह गेंदों पर दो छक्के व एक चौके की मदद से 18 रन बनाये.

सचिव उदय शंकर शर्मा ने बताया कि लीग का अगला मुकाबला दो जनवरी को एलएस कॉलेज मैदान में ही सुस्ता क्रिकेट क्लब व बिहार स्टेट टी-20 क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला जाएगा.
#watch highlights on Omg Bihari Youtube channel.
#muzaffarpur #muzaffarpurcricket #biharnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।