मुजफ्फरपुर में National Para Yogasan Games हेतु बिहार टीम का चयन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

मुजफ्फरपुर में National Para Yogasan Games हेतु बिहार टीम का चयन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर मुजफ्फरपुर में National Para Yogasan Games हेतु बिहार टीम का चयन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर
Advertisements

Muzaffarpur 14 September : बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय, हाथी चौक, मुजफ्फरपुर में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व पैरा गेम्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम National Para Yogasan Games प्रतियोगिता हेतु बिहार राज्य टीम का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ी 27-28 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मुजफ्फरपुर में National Para Yogasan Games

बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय, हाथी चौक, मुजफ्फरपुर में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान तथा डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर एवं पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के संयुक्त प्रयास से प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासन खेल प्रतियोगिता हेतु बिहार राज्य टीम का चयन किया गया।

मुजफ्फरपुर में National Para Yogasan Games हेतु बिहार टीम का चयन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रानी सिंह (महासचिव, बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन), पूनम कुमारी (मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी, किलकारी – तिरहुत प्रमंडल), राजीव कुमार सिन्हा (सचिव, जिला बॉल बैडमिंटन संघ) एवं विद्यालय प्रधान राजू कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

मुजफ्फरपुर में National Para Yogasan Games हेतु बिहार टीम का चयन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि चयन प्रक्रिया में केवल 50 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया गया। चयनित खिलाड़ी 27 एवं 28 सितम्बर 2025 को मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नई दिल्ली में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता पारंपरिक योगासन की विधा पर आधारित रही तथा इसे चार श्रेणियों में आयोजित किया गया –
अस्थि दिव्यांग (50 से 70 प्रतिशत)

National Para Yogasan Games

महिला वर्ग – कुमारी रश्मि, जागृति कुमारी, अराध्या कुमारी

पुरुष वर्ग – कंचन कुमार एवं उज्ज्वल कुमार

डेफ एवं म्यूट दिव्यांग (50 प्रतिशत से अधिक)

बालिका वर्ग – नंदनी कुमारी, कविता कुमारी एवं मानसी कुमारी

बालक वर्ग – प्रियांशु कुमार एवं निकेत कुमार।

National Para Yogasan Games
National Para Yogasan Games
National Para Yogasan Games

इस अवसर पर डॉ. रानी सिंह ने घोषणा की कि सभी चयनित खिलाड़ियों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जाएगा, ताकि वे आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधान राजू कुमार, शिक्षिका मालती देवी, नीतु कुमारी एवं राजीव कुमार ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। अंत में विद्यालय निदेशक संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *