Muzaffarpur 27 Febraury : आज दिनांक 27:02:2022 को पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर सदभावना क्रिकेट कप मैच पुलिस प्रशासन एकादश और बैंक औफ बङौदा एकादश के बीच रोमांचक T20 क्रिकेट मैच हुआ ।









जिसमे दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदशॅन किया । पुलिस प्रशासन एकादश 124/8 , 18 OVER में ।





बैंक औफ बङौदा क्रिकेट टीम 125/5 , 18 OVER में । मैच वहां टाई घोषित किया और विजेता कप दिया गया । चंदन को मैन औफ द मैच । जयंतकांत सर बेस्ट बौलर और समीर सम्राट को बेस्ट कैच/ फिल्डर अवार्ड दिया गया ।
#muzaffarpur #policeweekday #muzaffarpurpolice

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।