Ramakrishna Mission Seva Ashram राजेश कुमार चौधरी की प्रेरणादायक पुस्तक का विमोचन

Advertisements

Muzaffarpur 19 August : Ramakrishna Mission Seva Ashram, बेला मुजफ्फरपुर के स्टडी सर्किल द्वारा राजेश कुमार चौधरी की प्रेरणादायक पुस्तक “3S: शिक्षा, संघर्ष और सफलता” का वैश्विक स्तर पर विमोचन किया गया। स्वामी भावात्मानंद जी महाराज, एनटीपीसी एजीएम सुथार महेश कुमार सहित कई गणमान्य अतिथियों द्वारा जारी इस पुस्तक का उद्देश्य छात्रों, युवाओं व लक्ष्य से भटके लोगों में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और सफलता के लिए प्रोत्साहन देना है।

Ramakrishna Mission Seva Ashram प्रेरणादायक पुस्तक का विमोचन

Ramakrishna Mission Seva Ashram बेला मुजफ्फरपुर के स्टडी सर्किल द्वारा राजेश कुमार चौधरी द्वारा लिखी गई पुस्तक 3S शिक्षा, संघर्ष और सफलता को पूरे दुनिया के लिए रिलीज किया गया. मोटिवेशनल पुस्तक विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी और कारगर है. जहां एक तरफ छात्रों में, युवाओं में बहुत डिस्ट्रक्शन और डायवर्सन देखने को मिलता है, फल स्वरुप वे अपने निर्धारित लक्ष्य से विचलित हो जाते हैं और सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं . वैसे लोगों को इस पुस्तक से मोटिवेशन मिलना तय है .

Ramakrishna Mission Seva Ashram राजेश कुमार चौधरी की प्रेरणादायक पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम में Ramakrishna Mission Seva Ashram के सचिव स्वामी भावात्मानंद जी महाराज, एनटीपीसी के एजीएम एच आर श्री सुथार महेश कुमार उनकी पत्नी सुथार वीणा गौरी, डॉ रामबालक चौधरी प्रोफेसर श्री नारायण प्रसाद सिंह ने पुस्तक को रिलीज किया.

Ramakrishna Mission Seva Ashram राजेश कुमार चौधरी की प्रेरणादायक पुस्तक का विमोचन

विद्वतजन लोगों को संबोधित करते हुए लेखक श्री राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि यह पुस्तक हताश , निराश लोगों के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा संघर्ष और सफलता व्यक्ति के जीवन की तीन महत्वपूर्ण सीढ़ियां है लक्ष्य और सकारात्मक सोच के साथ अगर व्यक्ति आगे बढ़े तो सफलता मिलना तय है. आजकल के युवाओं को समय-समय पर रोकने और टोकने की जरूरत है उन्हें मार्गदर्शन की आवश्यकता है. ट्वीन करने की जरूरत है .

रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम के सचिव स्वामी भावात्मानंद जी महाराज ने कहा कि इस तरह की प्रेरणादायक पुस्तक समाज के लिए अति आवश्यक है, हर घर में ऐसी पुस्तक रहने से सभी के लिए लाभकारी हितकारी प्रेरणा मिलना तय है. एनटीपीसी के एजीएम सुथार महेश कुमार ने कहा की राजेश कुमार चौधरी जी एनटीपीसी में आए और हमारे लोगों को मोटिवेट करें साथ ही हिंदी के बारे में भी लोगों को जागरूक करें .

मौके पर स्टडी सर्किल के महाशंकर प्रसाद, रामनाथ गुप्ता , डॉक्टर अपूर्व ,देवेंद्र पांडे, ब्रह्मचारी सुधीर, जनक किशोरी और कामेश्वर सिंह सहित कई ब्रह्मचारी सन्यासी मौजूद रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top