RDS College बीबीए छात्रा चेतना श्री बनी सेशन 2022-25 की टॉपर

RDS College
Advertisements

Muzaffarpur 12 September : RDS College की बीबीए छात्रा चेतना श्री ने सेशन 2022-25 की परीक्षा में महाविद्यालय में टॉप कर अपना नाम रोशन किया है। बीबीए कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉ. कृतिका वर्मा ने जानकारी दी कि चेतना श्री की सफलता का सबसे बड़ा राज उनकी नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और अनुशासन रहा।

RDS College बीबीए छात्रा चेतना श्री

RDS College

RDS College की बीबीए छात्रा चेतना श्री ने सेशन 2022-25 की परीक्षा में महाविद्यालय में टॉप कर अपना नाम रोशन किया है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशि भूषण कुमार ने चेतना श्री को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अन्य छात्रों को भी इनसे सीख लेकर नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और अनुशासन अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. कृतिका वर्मा (बीबीए कोर्स कोऑर्डिनेटर), असिस्टेंट प्रमोद कुमार, वकील अहमद, विनय कुमार सिंह, पुष्कर, कात्यायनी, मुज़्ज़म्मिल और विवेक सहित सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *