Muzaffarpur 12 September : RDS College की बीबीए छात्रा चेतना श्री ने सेशन 2022-25 की परीक्षा में महाविद्यालय में टॉप कर अपना नाम रोशन किया है। बीबीए कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉ. कृतिका वर्मा ने जानकारी दी कि चेतना श्री की सफलता का सबसे बड़ा राज उनकी नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और अनुशासन रहा।
RDS College बीबीए छात्रा चेतना श्री

RDS College की बीबीए छात्रा चेतना श्री ने सेशन 2022-25 की परीक्षा में महाविद्यालय में टॉप कर अपना नाम रोशन किया है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशि भूषण कुमार ने चेतना श्री को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अन्य छात्रों को भी इनसे सीख लेकर नियमित कक्षाओं में उपस्थिति और अनुशासन अपनाना चाहिए।
RDS College में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित https://t.co/Xgg3r5cjmu #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/kQP0feFgPB
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 11, 2025
इस अवसर पर डॉ. कृतिका वर्मा (बीबीए कोर्स कोऑर्डिनेटर), असिस्टेंट प्रमोद कुमार, वकील अहमद, विनय कुमार सिंह, पुष्कर, कात्यायनी, मुज़्ज़म्मिल और विवेक सहित सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।