क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाडी सचिन तेंदुलकर के विश्व विख्यात सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार चौधरी को कौन नहीं जानता.उनकी इज्जत और उनके क्रिकेट के प्रति जज्बे को शायद पुरे दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों के बीच सराहा जाता है.लगभग सभी मैचों में भारतीय तिरंगे को हवा में लहराते हुए भारतीय टीम का होशला बढ़ाते नजर आते हैंकोरोना काल में भी अकेले स्टेडियम में नजर आये हैं,.उन्हें स्टेडियम में प्रवेश के लिए अलग से पास दिए जाते हैं जो शायद एक आमआदमी के लिए सपने जैसा है.सचिन तेंदुलकर की रिकार्ड्स की तरह फैन सुधीर कुमार का नाम उनके साथ जुट गे है क्रिकेट की इतिहास में. पर उनके गृह जिले के मुजफ्फरपुर नगर थाने में जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
दरअसल अपने किसी रिश्तेदार से मिलने मुजफ्फरपुर नगर थाने पहुंचे थे जिसे पुलिस ले गई थी किसी जमीन मामले में गवाह बनने में.हाजत उन्हें नहीं मिलने दिया गया बल्कि नगर थाने के मुंशी ने दुर्व्यवहार भी किया.
जिस नगर थाने का उद्घाटन किया उसी थाने के मुंशी ने बदसलूकी की.
सुधीर ने कहा कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि इसी थाने का उद्घाटन एक सेलिब्रिटी के रूप में कुछ साल पहले मैंने ही किया था,फीता काटकर उद्घाटन भी किया था.आज इसी थाने के मुंशी द्वारा दुर्व्यवहार होना बड़े दुःख की बात है. जब मेरे साथ इस तरह की घटना हो सकती है, तो आम जनता के साथ पुलिस कैसे पेश आती होगी। ये समझा जा सकता है।
नगर थाने के थानेदार अनिल कुमार के अनुसार दुर्व्यवहार नहीं हुआ है.जाँच के आदेश CCTV फुटेज के आधार पर होगा इसका आश्वासन टाउन DSP Ramnaresh Paswan ने दिया.
#sachintendulkar #sachinfan #sachinbigfan #cricket #muzaffarpur
जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाएंगे,लौटना होगा देश Australian Federal Court upholds decision to cancel Novak Djokovic’s visa
Novak Djokovic Visa Canceled शीर्ष टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच हिरासत में
भारत के शतरंज खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर
ICC महिला विश्व कप 2022: भारतीय टीम की घोषणा
इंडियन ओपन बैडमिंटन बड़ा उलट फेर मालविका बनसोड ने साइना नेहवाल को हराया