December 2, 2024
tirhut-6
Advertisements

Muzaffarpur 4 July : Tirhut College of Physical Education तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में रेड रन मैराथन में दमखम दिखाएंगे छात्र-छात्राएं.

Tirhut College of Physical Education Marathon Race

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं रेड रिबन युवा महोत्सव के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ• बीरेंद्र चौधरी तथा तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ• शक्तिवान सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। पीआरओ अभिषेक सोनू ने बताया कि बैठक में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में एड्स, एचआईवी संक्रमण और रक्तदान से संबंधित जागरूकता को लेकर 13 जुलाई को महाविद्यालय में ‘रेड रन 2024’ सह मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

Tirhut College of Physical Education Meeting For Red Run Marathon
Tirhut College of Physical Education Meeting For Red Run Marathon

इस क्रम में महाविद्यालय द्वारा रेड रन मैराथन कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिसमें एक पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि जो भी छात्र-छात्राएं पूर्व के वर्षों में राज्य एवं जिलास्तर के विजेता हैं, वे प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। रेड रन मैराथन 5 किलोमीटर की दौड़ की होगी। जिसमें 17 से 25 वर्ष के छात्र एवं छात्रा प्रतिभाग कर पाएंगे। प्रतिभागी का महाविद्यालय में अध्ययनरत होना आवश्यक है। जिला स्तर पर प्रतिभागिता के लिए प्रत्येक महाविद्यालय से कम से कम 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। फिर वे जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा अलग से भी पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक के दौरान निर्णित हुआ कि एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी, यौन व्यवहार की जिम्मेदारी, मादक द्रव्य के परित्याग के प्रति जागरूकता और रक्तदान-महादान आदि जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर सभी को प्रेरित किया जाएगा।

बैठक में प्रो• ओंकेश्वर कुमार, प्रो• अखिलेश कुमार, प्रो• बी•के• यादव, प्रो• अजय कुमार सिंह, प्रो• दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, अजिताभ, संजय कुमार, रितु राज, विनय कुमार, अभिषेक सोनू, संजीत कुमार, अजय कुमार यादव, ऋषि कुमार, रवि कुमार, विजय मल्लिक सहित महाविद्यालय कर्मचारियों की उपस्थिति रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.