70th मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का विनिंग मोमेंट देख आंसू नहीं रोक पाई उर्वशी रौतेला जो एक जज की भूमिका में मौजूद थी . उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कहा भारत ने कर दिखाया .
From Urvashi Rautela Instagram
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में उर्वशी काफी भावुक होते दिख रही है. 70वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट के स्टेज पर जैसे ही विजेता के रूप में ‘इंडिया’ का नाम का ऐलान होता है, हरनाज के आंसू नहीं रुकते. वीडियो में हरनाज काफी इमोशनल नजर आती है और वो खूब रोने लगती है. उसके बाद उन्हें क्राउन पहनाया जाता है.
#missuniverse #urvashirautela #harnaazsandhu

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।