Muzaffarpur 12 June : 11th Bihar State Junior Basketball Championship का भव्य उद्घाटन, रोमांचक मुकाबलों के साथ पहले दिन का समापन हुआ.
सेंट जेवियर जूनियर/सीनियर स्कूल परिसर में 11वीं राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आज विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सिटी एसपी श्री विश्वजीत दयाल थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. एच. एन. भारद्वाज एवं जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री पंकज कुमार उपस्थित रहे।
Bihar State Junior Basketball Championship
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री आमोद कुमार दत्त, सचिव श्री अखिलेश कुमार मणि तथा बिहार बास्केटबॉल संघ के महासचिव श्री सुशील कुमार सहित श्री विनय कुमार, श्री विनय शंकर एवं श्री शम्स तबरेज खान ने अतिथियों का स्वागत किया।


Bihar State Junior Basketball Championship के पहले दिन खेले गए बालक और बालिका वर्ग के मैचों में प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:

- पटना ने जहानाबाद को 53-02 से पराजित किया
- बक्सर ने रोहतास को 31-03 से हराया
- नवादा ने भागलपुर को 16-15 से मात दी
- गया जी ने वैशाली को 28-12 से हराया
- शिवहर ने बेटिया को 26-13 से हराया
- लखीसराय ने सीतामढ़ी को 22-10 से हराया
- समस्तीपुर ने अरवल को 36-03 से हराया
- भागलपुर ने सारण को 27-25 से कड़ी टक्कर में हराया
- पटना ने बांका को 29-12 से हराया
- गया जी ने लखीसराय को 33-18 से हराया
- सीतामढ़ी ने वैशाली को 26-16 से हराया
- शिवहर ने बांका को 8-7 से कड़ा मुकाबला जीत लिया
बालिका वर्ग में गया जी ने सारण को 13-8 से हराकर विजयी शुरुआत की।
Muzaffarpur Volleyball Summer Camp जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल https://t.co/dwq7MbWXe8 #Muzaffarpur #volleyball pic.twitter.com/nEbMnPA2Q1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 7, 2025
Bihar State Junior Basketball Championship के तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आई कुल 20 बालक और 11 बालिका टीमें भाग ले रही हैं। अगले दो दिन मुकाबले और रोमांचक होने की उम्मीद है।
you may also like to read….