2nd KN Sahay Memorial Cricket Tournament बबलू एलेवेन और समस्तीपुर फाइनल में

Advertisements

Muzaffarpur 7 November : तिरहुत कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार के मार्गदर्शन एवं कैप प्रबंधक रंजन कुमार के नेतृत्व में जारी 2nd KN Sahay Memorial Cricket Tournament 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में बबलू 11 का सामना जस्ट चैम्पियंस क्रिकेट एकेडमी से था।

KN Sahay Memorial Cricket Tournament First Match

बबलू 11 के कप्तान दिवाकर झा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मीडिया प्रभारी अभिषेक सोनू ने बताया कि बबलू 11 के गेंदबाज शुभम मल्ल (3 विकेट) और कप्तान दिवाकर झा (2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे जस्ट चैम्पियंस क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज रितेश कुमार (49 रन) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और जस्ट चैम्पियंस क्रिकेट एकेडमी की पुरी टीम 16.3 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

KN Sahay Memorial Cricket Tournament
KN Sahay Memorial Cricket Tournament

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे बबलू 11 के प्रवीन किशोर (50 रन), आरुष रंजन (19 रन) और कप्तान दिवाकर झा (11 रन) की बदौलत बबलू 11 ने 12.4 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। इसके साथ ही टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। बबलू 11 के शुभम मल्ल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

KN Sahay Memorial Cricket Tournament 2nd Match


आज के दूसरे सेमीफाइनल मैच में समस्तीपुर और सिवान के बीच मैच खेला गया। सिवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुना। सिवान के शिवमणि कुमार (24 रन), बिट्टू (23 रन) और प्रिंस (12 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएं। सिवान की पूरी टीम 16.1 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिया।

KN Sahay Memorial Cricket Tournament

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी समस्तीपुर टीम के मयंक कुमार (54 रन) ने शानदार पारी खेली। प्रियांशु कुमार (17 रन) और सुमन (14 रन) की बदौलत टीम ने 10.4 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया। समस्तीपुर के रोहित कुमार को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दोनों टीमों को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कर्नल केके मिश्रा, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, मनोज कुमार, सन्नी कुमार वर्मा, प्रो• ओंकेश्वर कुमार, विनय कुमार, रंजन कुमार, रितु राज एवं अभिषेक सोनू ने पुरस्कृत किया।

अंपायर के रुप में श्री मनोज कुमार, श्री सन्नी कुमार वर्मा, स्कोरर अमृत कुमार यादव एवं रंजन कुमार शामिल रहें। उक्त अवसर पर प्रो• अखिलेश कुमार, डॉ बिरेंद्र कुमार यादव, प्रो ओम प्रकाश सिंह, संजय कुमार, संजीत कुमार, अजय कुमार यादव, रवि कुमार, ऋषि, विजय मल्लिक एवं मीना देवी उपस्थित रहें।

#cricket #news #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top