Muzaffarpur 29 June : चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित 2nd Ranjana Kumari Memorial Chess Tournament 2025 का शुभारंभ आज समारोहपूर्वक किया गया। उद्घाटन समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार, सी.पी.सी. पूनम कुमारी, डॉ. ज्योत्स्ना, राजीव सिन्हा, उभय रंजन, अंजना प्रसाद एवं शैलेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
2nd Ranjana Kumari Memorial Chess Tournament 2025
इस प्रतियोगिता में कुल 74 खिलाड़ियों ने भाग लिया है, जिसमें ओपन वर्ग और अंडर-14 (U-14) वर्ग शामिल हैं। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संचालित करने में संदीप कुमार, चंद्रशेखर कुमार चंदू, अमित रंजन, राकेश कुमार, ज्ञानेश कुमार, सुभाष, अभिषेक सोनू, सौरव आनंद, राघवेंद्र कुमार, और विजेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उभय रंजन हैं।

🔸 2nd Ranjana Kumari Memorial Chess Tournament 2025 प्रतियोगिता प्रारूप:
- अंडर-14 वर्ग: 7 चक्रों में
- ओपन वर्ग: 6 चक्रों में खेली जाएगी
🔹 तीसरे चक्र की समाप्ति तक स्थिति:
ओपन वर्ग में:
- अभिषेक सोनू, विजेंद्र कुमार, राघवेंद्र कुमार, एवं अक्षय आनंद ने 3-3 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
- सौरभ आनंद और राजीव रंजन ने अपनी बाजी ड्रा कर 2.5-2.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बढ़त बनाई है।

🔹 महत्वपूर्ण परिणाम (ओपन वर्ग):
- अभिषेक सोनू (3) ने दिव्यांश (2) को हराया
- विजेंद्र कुमार (3) ने अभिज्ञान (2) को पराजित किया
- राघवेंद्र कुमार (3) ने रोहित कुमार (2) को हराया
- अक्षय आनंद (3) ने अंकित कुमार (1) को मात दी
47th Bihar Junior Swimming Competition 20 जुलाई मुजफ्फरपुर https://t.co/z0DRhrIs2M #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 28, 2025
अंडर-14 वर्ग में:
- नैतिक मिश्रा, हार्दिक प्रकाश, शिवेन, एवं भानु रंजन ने 3-3 अंक लेकर संयुक्त बढ़त बना ली है।
- आयुष एवं रौनक राज ने 2.5-2.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई।
🔹 महत्वपूर्ण परिणाम (U-14 वर्ग):
- नैतिक मिश्रा (3) ने कार्तिक (2) को पराजित किया
- हार्दिक प्रकाश (3) ने मनीष कुमार (2) को हराया
- शिवेन (3) ने आदर्श राज (2) को मात दी
- भानु रंजन (3) ने तनिष्क (2) को हराया
- आरोम्या और रौशनी कुमारी के बीच खेली गई बाजी ड्रा रही।
यह प्रतियोगिता 6 चक्रों में खेली जाएगी, जिसमें अगले 3 चक्रों की बाजियाँ 30 जून 2025 को प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होंगी।
You may also like to read…..