47th Bihar Junior Swimming Competition 20 जुलाई को मुजफ्फरपुर में

Advertisements

Muzaffarpur 28 June : बिहार तैराकी संघ एवं मुजफ्फरपुर जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 47th Bihar Junior Swimming Competition का आयोजन आगामी 20 जुलाई को मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट एफसीआई गोदाम रोड स्थित स्विम्फीट स्विमिंग अकादेमी में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी 51वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो 16 अगस्त से अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी।

47th Bihar Junior Swimming Competition 20 जुलाई को

Bihar Junior Swimming Competition

Bihar Junior Swimming Competition

राज्य तैराकी संघ के संयुक्त सचिव अखिलेश्वर नाथ तिवारी, जिला तैराकी संघ के सचिव कुंदन राज तथा स्विम्फीट अकादमी के निदेशक अभाष कुमार ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता फेडरेशन के निर्देशानुसार दो आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी —

  • ग्रुप 1: 15, 16 और 17 वर्ष
  • ग्रुप 2: 13 और 14 वर्ष
    बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकेंगे।

जिला तैराकी संघ के चेयरमैन राजेश कुमार और अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि मुजफ्फरपुर पूर्व में भी 45वीं और 46वीं सीनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुका है। इस बार भी आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं, ताकि राज्य में तैराकी को नई गति मिल सके।

बिहार तैराकी संघ के सचिव रामबिलास पांडेय ने सभी जिलों के तैराकों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का निर्देश जारी किया है। आयोजन की घोषणा से जिले के तैराकों में उत्साह का वातावरण है और वे प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं।

यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का अवसर देगा, बल्कि बिहार में तैराकी के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

You may also like to read..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top