Muzaffarpur 28 July : World Dwarf Games 2023 Germany वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स के लिए मुजफ्फरपुर के आदित्य एवं अभ्युदय हुए जर्मनी के लिए रवाना.
28 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक जर्मन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, कॉलोन, जर्मनी में आयोजित होने वाले 8वीं वर्ल्ड डवार्फ गेम्स 2023 में भाग लेने हेतु भारतीय टीम आज सुबह मुंबई से जर्मनी के लिए रवाना हुई l
8th World Dwarf Games 2023 Germany
इसमें भारत से कुल 26 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें 17 खिलाड़ी, 5 कोच एवं 4 एस्कॉट विभिन्न खेलों में भाग लेंगे I जिसमें बिहार से 2 खिलाड़ी संतोष कुमार (औरंगाबाद), अभ्युदय शरण (मुजफ्फरपुर) एवं प्रशिक्षक कुमार आदित्य (मुजफ्फरपुर) भारत का प्रतिनिधित्व 8वीं वर्ल्ड डवार्फ गेम्स 2023 में करेंगे I श्री आदित्य ने बताया कि भारत
एथलेटिक्स, पावर लिफ्टिंग, बैडमिंटन, बॉची, टेबल टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा l
मुजफ्फरपुर के अभ्युदय शरण 60 मी., 100 मी., और 1500 मी. दौड़ के साथ डिस्कस थ्रो में, तो औरंगाबाद के संतोष कुमार पावर लिफ्टिंग, 60 मी. रिले दौड़ एवं शॉटपुट में अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे l
कुमार आदित्य का मार्गदर्शन
कुमार आदित्य ने बताया कि दोनों खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन में राज्य के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में बिहार के लिए मेडल ला चुके हैं l वर्तमान में भी दोनों का प्रदर्शन विश्व खेल के मानक के अनुरूप है I इसलिए देश को इनसे मेडल की उम्मीद है l बता दें कि आदित्य ने लगभग 2 दशक से दिव्यांग खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य किया हैं l वे अबतक लगभग 100 से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार के प्रशिक्षक, टीम मैनेजर, तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त है l
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने पर डवार्फ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव के. वेंकटेश, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ इंडिया (सिलेक्शन कमिटी) के चेयरमैन डॉ. शिवाजी कुमार, बिहार पैरा स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार, संघ के कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मार्क जोसफ धर्मा, डायट पूसा के प्राचार्य मनोज कुमार, वरीय व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, जिला खेल संघ से कुंदन राज, बाल मुकुंद, संतोष कुमार, कृष्णा ठाकुर, सोनू बाबु, कमल किशोर शर्मा, गुंजन रानी, आकांक्षा, कौशिकी सिंह आदि ने शुभकामनाएं दीं l
#worlddwarfgames #dwarfgamesgermany #germanygames