91st Bihar State Athletics Championship 2025 के पहले दिन मुज़फ्फरपुर के खिलाड़ियों का जलवा, तीन पदक किए अपने नाम

Advertisements

Patna 10 July : पटना में आयोजित 91st Bihar State Athletics Championship 2025 के पहले दिन मुज़फ्फरपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पदक जीते। जानें कौन-कौन बने पदक विजेता।

91st Bihar State Athletics Championship 2025

91st Bihar State Athletics Championship 2025
91st Bihar State Athletics Championship 2025 के पहले दिन मुज़फ्फरपुर के खिलाड़ियों का जलवा, तीन पदक किए अपने नाम
Bihar State Athletics Championship

पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, पटना में आयोजित 91वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत शानदार रही। प्रतियोगिता के पहले ही दिन मुज़फ्फरपुर जिले के एथलीटों ने तीन पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया।

91st Bihar State Athletics Championship 2025 के पहले दिन मुज़फ्फरपुर के खिलाड़ियों का जलवा, तीन पदक किए अपने नाम

प्रतियोगिता में मुज़फ्फरपुर से कुल 63 एथलीट भाग ले रहे हैं, जिनमें से तीन युवा खिलाड़ियों ने पहले दिन अपने दमदार प्रदर्शन से पदक हासिल किए।

🔹 अंडर-16 बालिका शॉटपुट में राधा रानी ने 9.18 मीटर थ्रो कर रजत पदक (सिल्वर) प्राप्त किया।
🔹 अंडर-16 बालक शॉटपुट में चिराग कौशिक ने 11.83 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक (ब्रॉन्ज) अपने नाम किया।
🔹 अंडर-16 बालक 80 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल्स) में शेखर कुमार ने 11.86 सेकंड में दौड़ पूरी करते हुए रजत पदक (सिल्वर) जीता।

इन शानदार उपलब्धियों पर मुज़फ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है और बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करते हुए अगले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुज़फ्फरपुर के एथलीटों का यह प्रदर्शन आने वाले दिनों में जिले की खेल प्रतिभा को और मजबूती देगा।

You may also like to read..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top