Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी दो लुटेरों को लूट की योजना बनाते लोडेड आर्म्स और गोली के साथ पकड़ा

Advertisements

Muzaffarpur 17 October : मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी रॉकी गैंग के दो लुटेरों को लूट की योजना बनाते लोडेड आर्म्स और गोली के साथ पकड़ा. रॉकी गैंग हाइवे पर हथियारों के बल लूटपाट करने की योजना बना रहा था.

symbolic image

शातिर अपराधी रॉकी उर्फ राजा गैंग के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना की पुलिस ने । इनकी गिरफ्तारी ठिकाही पूल के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ़्तारी हुई है हुई है। मौके से रॉकी समेत अन्य पुलिस को चकमा देने में सफल रहे ।

थानाध्यक्ष अनूप कुमार के बयान पर FIR दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कवायद की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जमालपुर कोदई के अभिमन्यु कुमार और पिरौछा के प्रेम सागर के रूप में हुई है। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की रॉकी गैंग के शातिर हाइवे पर लूटपाट की योजना बनाने को इकट्ठे हुए हैं। उन्होंने ठिकाही पूल के पास पुलिस बल के साथ धावा बोला । टीम को देखते सभी भागने लगे। इसमें से दो शातिरों को पकड़ा गया। पुलिस का कहना है रॉकी और उसके गैंग का अपराधिक रिकॉर्ड है। ये गैंग मुख्य रूप से हाइवे पर रात में लूटपाट करते हैं। इनके सभी के आपराधिक फाइल खंगाली जा रही है।

#crimenews #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top