Crime News : दिघरा पंप लूट कांड का अपराधी गिरफ्तार

Advertisements

Muzaffarpur 19 October : मुजफ्फरपुर के सदर थाना के दिघरा पंप लूट कांड का अपराधी गिरफ्तार फरवरी महीने में हुए सदर थाने के दिघरा पेट्रोल पंप से हुए 25 लाख की लूट कांड का उद्भेदन हुआ है. गिरफ्तार लुटेरों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. दिघरा पेट्रोल पंप लूट मामले में एक अपराधी रवि पांडे की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है.

नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वालों करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.


गौरतलब है कि फरवरी महीने में दिघरा पेट्रोल पंप से बैंक जाते समय स्कूटी सवार पंप मैनेजर को तो तीन बाइक लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरे बैग को छीन लिया था और महुआ रोड की ओर भाग निकले थे. लूट कांड के मुख्य आरोपी रितेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है.


सकरा थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. समस्तीपुर इलाके से तीन हाईवे पर लूटपाट करने वालों को भी गिरफ्तार किया है. सकरा और समस्तीपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वालों करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

#Muzaffarpurpolice #news #Muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *