Muzaffarpur 19 October : मुजफ्फरपुर के सदर थाना के दिघरा पंप लूट कांड का अपराधी गिरफ्तार फरवरी महीने में हुए सदर थाने के दिघरा पेट्रोल पंप से हुए 25 लाख की लूट कांड का उद्भेदन हुआ है. गिरफ्तार लुटेरों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. दिघरा पेट्रोल पंप लूट मामले में एक अपराधी रवि पांडे की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है.

मुजफ्फरपुर के नगर विधायक विजेंद्र चौधरी बाल – बाल बचे. काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त,बॉडी गार्ड द्वारा ट्रक ड्राइवर की पिटाई और तोड़फोड़https://t.co/2rLIaLkZTe#Muzaffarpur pic.twitter.com/6tbU2wxGQa
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 18, 2022
गौरतलब है कि फरवरी महीने में दिघरा पेट्रोल पंप से बैंक जाते समय स्कूटी सवार पंप मैनेजर को तो तीन बाइक लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरे बैग को छीन लिया था और महुआ रोड की ओर भाग निकले थे. लूट कांड के मुख्य आरोपी रितेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है.
गया के SSP आदित्य कुमार और पूर्णिया के एसपी दयाशंकर सस्पेंड किये गए. – GoltooNews https://t.co/9b8F9Hzyxk #BiharNews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 18, 2022
सकरा थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. समस्तीपुर इलाके से तीन हाईवे पर लूटपाट करने वालों को भी गिरफ्तार किया है. सकरा और समस्तीपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वालों करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
#Muzaffarpurpolice #news #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।