बिजली का तार चोरी करने के दौरान करंट लगने की आशंका है क्योंकि उसका शव बिजली केपोल के पास ही पड़ा था.
Muzaffarpur 21 October : मुजफ्फरपुर में एक बिजली तार चोर की करंट से मौत मुजफ्फरपुर के मुसहरी के मुजफ्फरपुर मुसहरी थाना अंतर्गत तरौरा में बिजली का तार चोरी करने के दौरान में एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई. बिजली का तार चोरी करने के दौरान करंट लगने की आशंका है क्योंकि उसका शव बिजली केपोल के पास ही पड़ा था. पोल के आसपास कटे हुए तार के बंडल भी जमा थे जिससे आशंका है कि आज बिजली का तार चोरी करने वाला ही था.

इसकी जानकारी मुसहरी थाना को दी गई. मुसहरी के थानेदार शशि भूषण प्रसाद ने छानबीन कर इसकी पुष्टि की कि यह तार का चोर ही था. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. बिजली तार काटने के औजार भी उसके पास ही पाया गया. इस कारण बिजली तार का चोरी करने वाला ही प्रतीत हो रहा है.
बिहार केशरी डॉ० श्री कृष्ण सिंह के जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम – GoltooNews https://t.co/OT2OBHZPRP #Muzaffarpur #biharkesri
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 20, 2022
छानबीन में पता युवक की पहचान नहीं हो पाई है और आसपास के बिजली विभाग के लोगों ने भी पहुंचाने में अनभिज्ञता दिखाई है. क्योंकि कोई बिजली मिस्त्री होता तो आसपास के लोग पहचानते जरूर.
#Muzaffarpur #news