मुजफ्फरपुर में एक बिजली तार चोर की करंट से मौत

Advertisements

बिजली का तार चोरी करने के दौरान करंट लगने की आशंका है क्योंकि उसका शव बिजली केपोल के पास ही पड़ा था.

Muzaffarpur 21 October : मुजफ्फरपुर में एक बिजली तार चोर की करंट से मौत मुजफ्फरपुर के मुसहरी के मुजफ्फरपुर मुसहरी थाना अंतर्गत तरौरा में बिजली का तार चोरी करने के दौरान में एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई. बिजली का तार चोरी करने के दौरान करंट लगने की आशंका है क्योंकि उसका शव बिजली केपोल के पास ही पड़ा था. पोल के आसपास कटे हुए तार के बंडल भी जमा थे जिससे आशंका है कि आज बिजली का तार चोरी करने वाला ही था.


इसकी जानकारी मुसहरी थाना को दी गई. मुसहरी के थानेदार शशि भूषण प्रसाद ने छानबीन कर इसकी पुष्टि की कि यह तार का चोर ही था. मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. बिजली तार काटने के औजार भी उसके पास ही पाया गया. इस कारण बिजली तार का चोरी करने वाला ही प्रतीत हो रहा है.

छानबीन में पता युवक की पहचान नहीं हो पाई है और आसपास के बिजली विभाग के लोगों ने भी पहुंचाने में अनभिज्ञता दिखाई है. क्योंकि कोई बिजली मिस्त्री होता तो आसपास के लोग पहचानते जरूर.

#Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top