Muzaffarpur 9 February : भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (B.R.A. Bihar University) वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग दिनांक 27 और 28 फरवरी को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है जिसका शीर्षक है ‘महिला उद्यमी:संभावनाएं एवं चुनौतियां‘.

विभाग के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक प्रो.(डॉ) सैयद आले मुज्तबा ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विख्यात शिक्षाविद एवं उद्योगपति आ रहे हैं जो दो दिन अपने विचार रखेंगे.
Physical Teacher Kaise Bane? https://t.co/JZ0rOOxPPR#physicalteacher pic.twitter.com/jrlwPIVkdh
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 9, 2023
मौके पर संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रवि कुमार श्रीवास्तव, डॉ विनोद बैठा,डॉ रत्नाकर राणा,डॉ पी.लाल, डॉ अनीता कुमारी, सुभाष कुमार, डॉ प्रियंका रंजन, डॉ मोमिता बनर्जी, डॉ एस. के. वर्मा,डॉ रूपेश कुमार, डॉ विनीत,डॉ नितेश कुमार,कन्हैया कुमार एवं महिपाल प्रियदर्शी आदि उपस्तिथ थे.
#biharuniversity #seminar