भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘ढाई अक्षर पत्र लेखन’ में माड़ीपुर(मुजफ्फरपुर) के अभ्युदय शरण ने बाजी मारा

Advertisements

Muzaffarpur 12 February : भारतीय डाक विभाग द्वारा ढाई अक्षर पत्र लेखन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए विजन फाॅर इंडिया 2047 विषय का चयन किया गया था। इस अंतरदेशीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर के निवासी अभ्युदय शरण ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें पुरस्कार स्वरूप पच्चीस हजार रूपये नगद पारितोषिक दिया जायेगा।

सर्किल स्तर पर चयनित अभ्युदय शरण के पत्र लेखन को राष्ट्रीय स्तर पर निदेशालय को भेजा जायेगा। फिलाटेली प्रभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर जिलेवासियों में काफी प्रसन्नता है। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार एवं आईसीडीएस श्रीमती चंदनी सिंह ने उन्हें बधाई दिया। गौरतलब है कि अभ्युदय शरण जिला निर्वाचन के स्वीप आइकॉन है।


आपको बता दें भारतीय डाक विभाग अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान” वर्ष 2022-23 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 1 जुलाई से 31अक्टूबर तक किया गया था । ढाई आंखर पत्र लेखन दो वर्गों के लिए रखा गया था जिसमे एक वर्ग 18 वर्ष तक के युवाओं का है वहींं दूसरा वर्ग 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग का है। पत्र लेटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तारीख 31अक्टूबर थी।


तीन प्रविष्टियों को क्रमश: 25,000/-, 10,000/- और 5,000/- से पुरस्कृत किया जाएगा।चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा।

#letterwritting #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top