Randhir Verma Cricket Tournament रोहतास ने कैमूर को 90 रन के विशाल अंतर से पराजित किया

Advertisements

Randhir Verma Cricket 12 April : Randhir Verma Cricket Tournament भभुआ.बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्व.रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत बुधवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में रोहतास डीसीए ने प्रतियोगिता के चौथे मैच में कैमूर डीसीए को 90 रन के बड़े अंतर से हरा कर इस प्रतियोगिता में अपना विजय अभियान जारी रखा.

Rohtas vs Kaimur
Rohtas vs Kaimur

रोहतास डीसीए बल्लेबाजी

सुबह कैमूर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 291 रन का विशाल स्कोर बनाया.

जिसमें रोहतास डीसीए की ओर से सर्वाधिक रन हिमांशु कुमार ने बनाया जिन्होंने इस प्रतियोगिता में मात्र 68 गेंद में शानदार अर्धशतक लगाते हुए 8 चौको व 1 छक्के की मदद से 81 रन बनाए वहीं दुसरे छोर से सिद्धार्थ ने 66 गेंद में 6 चौके की मदद से शानदार अर्धशतक 59 रन बनाये इसके अलावा राजीव ने भी 70 गेंद में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली,आर्यन ने 55 गेंद में 34 रन और अंकित ने 21 रन का योगदान अपनी टीम को दिया.

Player of the match Himanshu
Player of the match Himanshu

प्लेयर ऑफ द मैच हिमांशु का शानदार प्रदर्शन

कैमूर डीसीए गेंदबाजी

कैमूर डीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मो.फैसल ने 60 रन खर्च करके 4 विकेट झटके इसके अलावा अभिषेक 43 रन देकर 1 विकेट प्राप्त करने में कामयाब हुए .

कैमूर डीसीए बल्लेबाजी

रोहतास डीसीए के दिये 291 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर डीसीए की टीम ने 43.4 ओवरो में सभी विकेट खोकर मात्र 201 ही रन बना सकी और 90 रन से मैच गंवा बैठी, जिसमें विकास भारद्वाज ने 74 गेंदो का सामना करते हुए 55 रनो की पारी खेली जिसमें 7 चौका शामिल रहा वहीं सलमान हाशमी ने 35 गेंद खेलकर 4 चौको व 3 छक्के की सहायता से 49 रन पारी खेली,इसके अलावा हरिओम चौबे ने 72 गेंदो का सामना करके 44 रन और हर्षराज ने 28 गेंद में 23 रन बनाया.

रोहतास डीसीए गेंदबाजी

रोहतास डीसीए की ओर से अंकित  ने 38 पर 4 विकेट और हर्ष सिंह 42 पर,अर्पित कुमार 51 पर  व 46 रन पर पर 2-2 विकेट हासिल किया।

प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में रोहतास डीसीए के हिमांशु  को उनके शानदार बल्लेबाजी(81 रन ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

Umpires Sachin & Ashutosh with Captains
Umpires Sachin & Ashutosh with Captains

अंपायरिंग


मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर पटना के आशुतोष कुमार व मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित आर्यन पटेल व निखिल कुमार ने किया।

मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिसमें प्रमुख रूप से कैमूर डीसीए के पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह,पुर्व सचिव राकेश कुमार,सचिव अजय कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी अमित सिंहा,संघ के पुर्व पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, गोल्डेनअली,रणजी खिलाड़ी विशाल दास,खिलाड़ी विकास पटेल,प्रियांशु,आशिफ,नेशाद,
सूर्यांश तिवारी, मिहिर शेखर,नीरज, गोविंदा मौजूद रहे।


गुरूवार को अवकाश का दिन है।शुक्रवार को मेजबान कैमूर का मुकाबला बक्सर से होगा।

#Biharcricket #cricket #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top