International Menstrual Hygiene Day के अवसर पर मुजफ्फरपुर में माहवारी स्वच्छता जागरूकता रैली सह हस्ताक्षर अभियान

Advertisements
On the occasion of International Menstrual Hygiene Day, Menstrual Hygiene Awareness Rally under the guidance of In-charge District Magistrate Ashutosh Dwivedi in Muzaffarpur.
International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur
International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur

Muzaffarpur 25 May : International Menstrual Hygiene Day अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में माहवारी स्वच्छता जागरूकता रैली सह हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।

International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur
International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur

जिसमें माहवारी को स्वच्छता से जोड़ते हुये उपस्थित सभी महिलाओं और बेटियों को लाल रंग मेरा अभिमान यह सोच रख कर तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया और अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस की बधाई दी गई।समाहरणालय से शुरू इस जागरूकता रैली को प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।समाहरणालय से शुरू हो कर ये रैली शहीद खुद्दी राम बोस स्टेडियम पर जा कर समाप्त हुई।

International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur
International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur

रैली में जिला प्रशासन, यूनिसेफ, महिला एवं बाल विकास विभाग और जीविका के सहयोग से महिलाओं और किशोरियों के बीच निकाली गई रैली में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान से जुड़े बैनर पोस्टर के माध्यम से माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो।

International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur
International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur

‘मां बनने पर गर्व है फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।’ ‘पीरियड का खून नहीं तुम्हारी सोच गंदी है।’ जैसे नारे लगा रही थीं। सभी के हाथों में पोस्टर भी थे जिन पर माहवारी स्वच्छता पर स्लोगन लिखे थे।प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसको लेकर महिला या किशोरियों को अपवित्र मानने और धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है।

International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur
International Menstrual Hygiene Day in Muzaffarpur

मौके पर डीपीओ आईसीडीएस डीपीएम जीविका,उप निर्वाचन पदाधिकारी,डीपीआरओ , सुषमा सुमन जन प्रतिनिधि के पी पप्पू सहित अन्य उपस्थित थे.

#Muzaffarpur #InternationalMenstrualHygieneDay #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top