Muzaffarpur 1 August : Musnhi Premchand Jayanti 31 July रामेश्वर चेथरू महाविद्यालय सकरा में 143 वीं प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार की अध्यक्षता में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद सामाजिक चिंतक और भविष्य द्रष्टा थे।उनकी रचनाओं में मानवीय संवेदना व्याप्त है। प्रेमचंद समाज के अंतस से जुड़े साहित्यकार थे, जिसमें व्यक्ति,समाज व राष्ट्र कल्याण की भावना निहित है।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बलराम कुमार ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद “20 वीं सदी का भारतीय जीवन परतंत्रता की आह में कुसंस्कृति का करुण चीत्कार कर रहा था, जब ऐसे मार्गदर्शक सत्य,साहित्य, सष्टा की आवश्यकता थी,मुंशी प्रेमचंद जी ने अवनति के गर्त में गिरते हुए भारतीय समाज को सबल दिया”। प्रेमचंद भारतीय समाज के आदर्शोन्मुख यथार्थवादी लेखक थे।मानवीय मूल्य,संवेदना व संस्कृति के दर्शन उनकी रचनाओं में मिलते हैं।

हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद समाज में फैले विभिन्न कुरीतियां जैसे- छुआछूत, दहेजप्रथा,बालविवाह,बेमेल विवाह,जैसे कई विषयों पर अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किए। प्रेमचंद अपने सर्वश्रेष्ट उपन्यास गोदान में गोबर के जरिये वर्तमान युवापीढ़ी का पलायन रूपी दंश को पाठक के बीच रखा है। वर्तमान समय में युवावर्ग रोजगार की तलाश में दर-दर भटकता है एवं शोषण का शिकार होता है। वह हम गोदान के पात्र गोबर के जरिये समझ सकते हैं।
Bihar University News farewell-ceremony https://t.co/jRwoTg1LzW #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2023
वहीं राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. प्रणव प्रेमी ने कहा कि प्रेमचंद सभी वर्गों के लेखक हैं। उनके द्वारा बताए गए उच्च आदर्श को हमें अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। समारोह में उपस्थित छात्र/छात्राओं ने भी अपना विचार प्रकट किया।
L.S. College farewell in history department https://t.co/YZGo8SixmT #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 1, 2023
मंच संचालन डॉ. बलराम कुमार एवं आभार ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. शांतनु कुमार,डॉ. कायनात तब्बसुम,डॉ. मंजरी दुबे,डॉ. संतोष कुमार शिक्षकेत्तर कर्मी श्री घनश्याम राय, श्री मनीष कुमार,श्री मती प्रमिला देवी सहित सैकड़ों छात्र/छात्रा उपस्थित थे।
#premchandjayanti #Munshipremchand #news