L.S. College के रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो श्याम किशोर सिन्हा के निधन पर शोकसभा

Advertisements

Muzaffarpur 2 August : L.S. College Muzaffarpur के रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व प्राध्यापक प्रो श्याम किशोर सिन्हा के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. वक्ताओं ने प्रो सिन्हा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनसे जुड़ी यादें साझा की. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की प्रो सिन्हा के निधन से महाविद्यालय परिवार के साथ ही रसायनशास्त्र जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

L.S. College रसायनशास्त्र विभाग

L.S. College
L.S. College-वक्ताओं ने प्रो सिन्हा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनसे जुड़ी यादें साझा की.

प्रो राय ने कहा की प्रो सिन्हा न सिर्फ रसायनशास्त्र के विद्वान थे , बल्कि साहित्य और कला में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी तथा छात्रों के मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहते थे. प्रो राय ने कहा की प्रो सिन्हा सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करते रहे तथा उनका सहज एवं सौम्य व्यक्तित्व सहज ही सबको आकर्षित करता था. अपनी प्रशासनिक क्षमता और कुशल नेतृत्व से हमेशा शिक्षको, छात्रों और कर्मचारियों के हितों के लिए तत्पर रहते थे.

श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अरविंद कुमार ने कहा की प्रो सिन्हा 1975 में पीजी विभाग जाने से पूर्व लगभग 20 वर्षो तक कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में प्राध्यापक रहे. प्रो सिन्हा का प्रभावशाली शिक्षण एवम शोध कार्यों के प्रति उनका समर्पण सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है.

शोक सभा में दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा गया. शोक प्रकट करने वालो में प्रो राजीव कुमार, प्रो ओपी रमण, प्रो पियूष वर्मा, प्रो गोपालजी, प्रो विजय कुमार, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, प्रो एनएन मिश्रा, प्रो एसएच फैजी, डॉ आलोक कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, ऋषि कुमार आदि शामिल रहे.

#lscollege #Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top