World Organ Donation Day पर परिचर्चा, रामदयालु सिंह कॉलेज एनएसएस इकाई छठे दिन

Advertisements

Muzaffarpur 14 August : World Organ Donation Day रामदयालु सिंह कॉलेज एनएसएस इकाई द्वारा स्पेशल कैंप के छठे दिन “विश्व अंगदान दिवस” पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

World Organ Donation Day  रामदयालु सिंह कॉलेज एनएसएस इकाई
World Organ Donation Day रामदयालु सिंह कॉलेज एनएसएस इकाई

World Organ Donation Day : अंगदान महादान है

परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में डे लाइट हॉस्पिटल के डॉ अफाक अहमद ने हिस्सा लिया और कहा कि अंगदान महादान है। विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर दुनियाभर में लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

World Organ Donation Day

World Organ Donation Day : कौन कर सकता है अंगदान

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत के अनुसार 65 वर्ष की आयु तक का कोई भी व्यक्ति अंग दान कर सकता है। अंगदान के रूप में किडनी, हार्ट,आंख,अग्नाशय आदि महत्वपूर्ण अंगों का दान दिया जाता है। एक व्यक्ति के अंग दान से आठ से ज्यादा जीवन को बचा सकता है। भारत सरकार मानव अंग अधिनियम 1994, अंगदान की अनुमति देता है।

World Organ Donation Day
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू, डॉ गणेश कुमार शर्मा, पंकज भूषण,मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

World Organ Donation Day : 1954 में पहली बार अंगदान -प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि 1954 में पहली बार अंगदान किया गया था। उस समय पहली बार रोनाल्ड ली हेरिक ने अपने भाई को किडनी दान देकर नया जीवन प्रदान किया था। डॉ जोसेफ मरे ने पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट किया था। इस मानवीय कार्य हेतु साल 1990 में डॉ जोसेफ मरे को फिजियोलॉजी में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि हमारे पौराणिक आख्यानों में दधीचि द्वारा हड्डी दान की कथा है जो हमें बताती है कि शरीर के अंगों का दान कितना महत्वपूर्ण है।

World Organ Donation Day
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार

NSS कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली


कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने बताया कि अंगदान दिवस लोगों के जान बचाने का एक बेहतरीन मौका देता है। हर व्यक्ति को अपने बहुमूल्य अंगों को दान देने का संकल्प लेना चाहिए।


इस अवसर पर डे लाइट हॉस्पिटल के द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया जिसमें डॉ फिलजा अशरफ, डॉ आफाक अहमद, डॉ शाहनवाज, रवि शंकर, ओम प्रकाश, अजय, सुमन, अरबाज, सुधा कुमारी एवं आमिर मेडिकल टीम के सदस्य के रूप में शिरकत किये।
शिक्षक एवं छात्रों ने अंगदान का संकल्प लिया :- डॉ पयोली, डॉ रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ ललित किशोर, चंद्र विवेक, सतीश, श्रावणी, कृष्णा, रत्ना एवं शिवम।
मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार, डॉ पयोली, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू, डॉ गणेश कुमार शर्मा, पंकज भूषण,मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

#nss #worldorgandonationday #organdonationday #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top