Muzaffarpur 14 August : R.S.S. College Chochaha आज दिनांक 14 अगस्त सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के मन की बात श्रृंखला में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत है राम श्रेष्ठा सिंह महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा निम्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभागार में कारगिल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

R.S.S. College Chochaha NSS
शहीदों को नमन करते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की कारगिल विजय दिवस हमारे विजय की गौरव गाथा है. भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों को परास्त कर अपने मातृभूमि पर तिरंगा लहराया.जब भी हमे मौका मिले सैनिकों का सम्मान करना चाहिए.
R.D.S. College Muzaffarpur 75% उपस्थिति अनिवार्य https://t.co/vdxBktQ6kD #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 12, 2023
पौधारोपण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर में दर्जनों फलदार पौधे लगाए गए. इस कार्यक्रम में सचिव श्री अमोद कुमार, प्राचार्य डॉ नीलू कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर आरके बिंद आदि ने पौधारोपण किया. श्री अमोद कुमार ने कहा कि बदलते समय में पेड़ पौधे लगाने के साथ इसकी देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है और नीलू कुमारी ने बताया कि वातावरण को संतुलित रखने के लिए सभी लोगों को हर खुशी के मौके पर एक पौधा लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए.
पौधारोपण कार्यक्रम में छात्रा अनामिका, रितु, पूर्णिमा ,अन्नू, अंजलि, लड्डू, सकलदीप, मानसून, रविराज, विपिन आदि ने बढ़कर हिस्सा लिया. भारत सरकार द्वारा जारी पंचप्राण शपथ भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को दिलाया गया .
#rsscollegechochaha #Muzaffarpur #News #nss