Muzaffarpur 1 October : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ,मुजफ्फरपुर के अंतर्गत ” U-16 गांधी-शास्त्री” एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता Gandhi Shastri Cricket Championship का आयोजन प्रो-किंग क्रिकेट अकादमी,लकड़ीढाही के मैदान में कल 2 अक्टूबर से सुबह 9 बजे से खेला जाएगा जिसमे पटना की एक टीम,समस्तीपुर की एक टीम और अन्य मुजफ्फरपुर की टीम शामिल होगी।
Zila Daksh Sports Meet हर जिले में अक्टूबर महीने में https://t.co/DptfxXtiej #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 30, 2023
Gandhi Shastri Cricket Championship
इसका फाइनल मैच इटीसी मैदान,मुशहरी में खेला जाएगा।ये प्रतियोगिता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ट के सह-संयोजक श्री नुन्दन सिंह की देखरेख में होगा और इसके आयोजन सचिन सिद्धार्थ राणा होंगे।
National Wrestling धैर्य सिंघानिया राष्ट्रीय कुश्ती के लिए https://t.co/pUTqpr676p #Muzaffarpur #goltoo #wrestling
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 1, 2023
इसमे मुख्य चार टीम शामिल होंगे- प्रोकिंग क्रिकेट अकादमी, डॉलफिन क्रिकेट अकादमी,शाइनिंग स्टार अकादमी और थंडर वारियर इसकी घोषणा भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री उत्पल रंजन ने की।