Inter College Wrestling में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर ओवरऑल विजेता

Advertisements

Muzaffarpur 10 November : Inter College Wrestling अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर ओवरऑल विजेता, टीपी वर्मा महाविद्यालय नरकटियागंज ओवरऑल दूसरे स्थान पर, 72 किग्रा भारवर्ग में तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के अभिषेक गणेश विजेता.

Inter College Wrestling में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर Overall Champion

Inter College Wrestling
Inter College Wrestling
Inter College Wrestling में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर ओवरऑल विजेता
Inter College Wrestling में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर ओवरऑल विजेता
Inter College Wrestling
Inter College Wrestling

तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के रवि नंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। महाविद्यालय के संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार के निर्देशन एवं आयोजन सचिव प्रो• ओंकेश्वर कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मीडिया प्रभारी अभिषेक सोनू ने बताया कि कुल 12 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने विभिन्न कैटेगरी में अपने दांव पेंच से प्रतिद्वंदियों को चित करने का प्रयास किया।

Inter College Wrestling में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर ओवरऑल विजेता
Inter College Wrestling में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर ओवरऑल विजेता
Inter College Wrestling

Inter College Wrestling

प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल स्पर्धा के 57 किग्रा भारवर्ग में एसएनएस महाविद्यालय मोतिहारी, 61 किग्रा भारवर्ग में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा के मो एहसान, 65 किग्रा भारवर्ग में आरडीएस कॉलेज मुज. के दिलीप कुमार, 70 किग्रा भारवर्ग में एलएनडी मोतिहारी के मन्नु कुमार, 74 किग्रा भारवर्ग में एसआरकेजी सीतामढ़ी के आदित्य कुमार धनरा, 79 किग्रा भारवर्ग में टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के रौशन कुमार एवं 92 किग्रा भारवर्ग में आरएलएसवाई बेतिया के रामबाबू कुमार को तो वहीं ग्रीको रोमन स्पर्धा के 55 किग्रा भारवर्ग में एसएमवीडी मोतिहारी के रवीश कुमार, 60 किग्रा भारवर्ग में आरएलएसवाई मोतिहारी के सत्यम कुमार, 63 किग्रा भारवर्ग में एसआरकेजी सीतामढ़ी के राहुल कुमार, 72 किग्रा भारवर्ग में तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के अभिषेक गणेश, 77 किग्रा भारवर्ग में टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के प्रदीप कुमार, 82 किग्रा भारवर्ग में रामेश्वर सिंह कॉलेज मुज के मो अरबाज आलम, 87 किग्रा भारवर्ग में एलएस कॉलेज मुज के आदित्य राज, 97 किग्रा भारवर्ग में जेसीएम कॉलेज के रवि रंजन सहित ओवरऑल विजेता एलएस कॉलेज एवं उप विजेता टीपी वर्मा कॉलेज के विजेताओं को प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्विद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ अजीत कुमार, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार एवं लंगट सिंह महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा निर्देशक श्री महेंद्र प्रसाद के हाथों सम्मानित करवाया गया।

Inter College Wrestling
Inter College Wrestling

उक्त अवसर पर प्रो• ओंकेश्वर कुमार, प्रो• अखिलेश कुमार, डॉ• बिरेंद्र कुमार यादव, प्रो• सपना कुमारी, अजिताभ, संजय कुमार, रितु राज, विनय कुमार, अभिषेक सोनू, संजीत कुमार, ऋषि, रवि कुमार, विजय कुमार, मीना देवी सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

#wrestling #Muzaffarpur #news

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top