Muzaffarpur 2 February : Muzaffarpur District Cricket League मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग का आगाज 8 फरवरी से शुभंकरपुर स्थित क्रिकेट मैदान में होने जा रहा है इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने दी उन्होंने बताया कि अंडर 14 जिला क्रिकेट लीग में जिले के शीर्ष 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें दो बराबर पूल में लॉटरी के माध्यम से बाटा गया है। उन्होंने बताएं कि सभी मैच 30/30 ओवर के कराए जाएंगे।मै च का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:00 बजे होगा।
Muzaffarpur District Cricket League

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सभी टीमों के प्रतिनिधि के बीच लॉटरी की प्रक्रिया के तहत ग्रुप का निर्धारण किया गया था जिसमें ग्रुप ए में संस्कृति क्रिकेट अकादमी, बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकादमी किड्स, पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी, एवं जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी रही ,वहीं पूल बी में दिव्या दृष्टि फाउंडेशन, बिहार स्टेट T20 क्रिकेट अकैडमी ग्रीन, पैरामाउंट क्रिकेट अकादमी, एवं प्रेरणा स्पोर्टिंग क्लब निर्धारित हुई।

GD Mother International School Annual Sports Day https://t.co/wCes8a4vSG #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 2, 2024
Muzaffarpur District Cricket League कार्यक्रम इस प्रकार है
संस्कृति क्रिकेट अकादमी बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी – 8/2 (सुभंकर पुर)
दिव्यद्रिस्ती फाउंडेशन बनाम बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी “ग्रीन” – 9/2 (सुभंकर पुर)
बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी – 10/2 (शुभंकर पुर)
बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी – 11/2 (शुभंकरपुर )
संस्कृति क्रिकेट अकादमी बनाम बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स – 12/2 (शुभंकरपुर)
बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ग्रीन बनाम प्रेरणा स्पोर्टिग क्लब – 13/2 (शुभंकर पुर)
बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी किड्स बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी -14/2 (शुभंकर पुर)
दिव्यद्रिस्त फाउंडेशन बनाम पारामाऊंट क्रिकेट एकेडमी – 15/2 (शुभंकरपुर)
पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट अकादमी – 16/2 (शुभंकरपुर)
पारामाउंट क्रिकेट एकेडमी बनाम प्रेरणा स्पोर्टिग क्लब – 17/2 (शुभंकरपुर)
संस्कृति क्रिकेट अकादमी बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी – 18/2 (शुभंकरपुर)
दिव्यद्रिस्ती फाउंडेशन बनाम प्रेरणा स्पोर्टिग क्लब – 19/2 (शुभंकरपुर)
रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 9 बजे।
#Muzaffarpur #cricket