Muzaffarpur 3 February: LS College लंगट सिंह महाविद्यालय के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष श्री रामेंश्वर राय, रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व प्रयोगशाला सहायक श्री बिजली साह और सफाई कर्मचारी श्री नरेश राम के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई. इन तीनों कॉलेज कर्मियों का विगत कुछ दिनों में निधन हुआ है. सभा में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई.
LS College

अध्यक्षता करते हुए गणित विभागाध्यक्ष प्रो ओपी रमण ने कहा कि श्री रामेश्वर राय 1992 में और बिजली साह 2016 में सेवानिवृत हुए थे जबकि नरेश राम अभी कार्यरत ही थे. आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने कहा कि नरेश राम एक ईमानदार तथा काम के प्रति समर्पित कर्मचारी थे.
Lalit Vijay Cup Football 3 rd ललित विजय फुटबॉल प्रतियोगिता https://t.co/OnB1YyqWAE #football #muzaffarpur #lalitvijaycup
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 3, 2024
उन्होंने कहा कि इधर कॉलेज के कई कर्मियों की सेवाकाल में ही मृत्यु चिंताजनक है तथा सभी से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा नियमित स्वास्थ जांच की अपील भी की. सभा में दिवंगत आत्मा के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
शोकसभा में श्रद्धांजलि देने वालो में प्रो गोपालजी, प्रो सुरेंद्र राय, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, प्रो विजय कुमार, प्रो एनएन मिश्रा, डॉ रीमा कुमारी, डॉ आलोक कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ गुंजन कुमार, बैद्यनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।