Muzaffarpur 2 July : LS College में बीबीए एवं बीसीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
परीक्षा में गणित, कंप्यूटर विज्ञान और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों को शामिल करने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न के अलावा छात्रों के लेखन कौशल को परखने के उद्देश्य से वर्णनात्मक प्रश्न भी शामिल किए गए.
LS College प्रवेश परीक्षा
प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के एक कमिटी बनाई गई है जो मूल्यांकन प्रक्रिया के साथ ही मेरिट लिस्ट बनाने तथा नामांकन में आरक्षण रोस्टर का समुपालन सुनिश्चित करेगा.

परीक्षा में लगभग 400 छात्र सम्मिलित हुए.
RDS College के प्रधान लिपिक शैलेंद्र कुमार चौधरी सेवानिवृत https://t.co/kSJnp43Rv8 #Muzaffarpur #goltoo @brabu_ac_in pic.twitter.com/pvgo5nARau
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 1, 2024

प्रो राय ने कहा कि नामांकन के लिए चयनित छात्रों की सूची एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी जिसके बाद सफल उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के अगले दौर के लिए बुलाया जाएगा. मौके पर डॉ नवीन कुमार, डॉ शमशीर अली, डॉ कुंजेश कुमार, सुजीत कुमार, जितेंद्र मोहन, इश्तिखार आलम, सौरव कुमार, चिंटू कुमार आदि मौजूद रहे