Lohar Sammelan: 9 मार्च को विराट लोहार सम्मेलन हेतु जनसंपर्क अभियान जारी

Advertisements

Muzaffarpur 2 March : Lohar Sammelan – आगामी 9 मार्च 2025 को महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज, बैरिया में आयोजित होने वाले विराट लोहार सम्मेलन की सफलता के लिए मुजफ्फरपुर के बोचहा ब्लॉक के सहलारामपुर में जनसंपर्क किया गया। उसके बाद समाजसेवी शंभु ठाकुर के व्यावसायिक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

Lohar Sammelan

बैठक की अध्यक्षता संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने की। संयोजक ने कहा कि बिहार सरकार को बिहार गजट संख्या 61 दिनांक 09 मार्च 2011 को मानते हुए हमारे खतियान में अंकित जाति “लोहार” लिखा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना पड़ेगा।

Lohar Sammelan
Lohar Sammelan

बैठक में सम्मेलन की सफलता के लिए हर घर से लोहार भाई- बहन को सम्मेलन में आने का आह्वाहन किया गया। इस दौरान आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक रणनीति तैयार की गई। आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन लोहार समाज की एकजुटता और उत्थान के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

बैठक में लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सह संयोजक अरुण कुमार ठाकुर (अरुण आर्ट), लोकस जिलाध्यक्ष राधेश्याम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, कुणाल ठाकुर, विद्यापति ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, अशोक शर्मा, राजा ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, राजकुमार शर्मा, संदीप कुमार, संतोष कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा, बद्री ठाकुर, डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन समाज को जागरूक करने के साथ-साथ उसकी एकता को भी मजबूत करेगा। बैठक के दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा जनसंपर्क अभियान तेज करने पर जोर दिया गया।

सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, और आयोजन समिति ने इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top