Muzaffarpur 2 March : Lohar Sammelan – आगामी 9 मार्च 2025 को महेश भगत बनवारी लाल इंटर कॉलेज, बैरिया में आयोजित होने वाले विराट लोहार सम्मेलन की सफलता के लिए मुजफ्फरपुर के बोचहा ब्लॉक के सहलारामपुर में जनसंपर्क किया गया। उसके बाद समाजसेवी शंभु ठाकुर के व्यावसायिक परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया।
Lohar Sammelan
बैठक की अध्यक्षता संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने की। संयोजक ने कहा कि बिहार सरकार को बिहार गजट संख्या 61 दिनांक 09 मार्च 2011 को मानते हुए हमारे खतियान में अंकित जाति “लोहार” लिखा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना पड़ेगा।

बैठक में सम्मेलन की सफलता के लिए हर घर से लोहार भाई- बहन को सम्मेलन में आने का आह्वाहन किया गया। इस दौरान आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक रणनीति तैयार की गई। आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन लोहार समाज की एकजुटता और उत्थान के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।
बैठक में लोहार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, सह संयोजक अरुण कुमार ठाकुर (अरुण आर्ट), लोकस जिलाध्यक्ष राधेश्याम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, कुणाल ठाकुर, विद्यापति ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, अशोक शर्मा, राजा ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, राजकुमार शर्मा, संदीप कुमार, संतोष कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा, बद्री ठाकुर, डॉ. नागेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SKJ Law College में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु जाँच शिविर https://t.co/CYQOTKdlfW #Muzaffarpur #skjlawcollege pic.twitter.com/AKZL0GzC8O
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 1, 2025
संयोजक मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन समाज को जागरूक करने के साथ-साथ उसकी एकता को भी मजबूत करेगा। बैठक के दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा जनसंपर्क अभियान तेज करने पर जोर दिया गया।
सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, और आयोजन समिति ने इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है।