MP Sinha Science College मुजफ्फरपुर में नवनियुक्त एवं वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान

Advertisements

Muzaffarpur 10 May : दिनांक 10 मई 2025 को MP Sinha Science College एम. पी. सिन्हा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर में नवनियुक्त एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों के सम्मान में “वेलकम-कम-फेसिलिटेशन (स्वागत-सह-सम्मान) समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. (डॉ.) नलिन बिलोचन थे, जिनका सम्मान डॉ. संदीप कुमार प्रसाद ने शॉल और मोमेंटो देकर किया।

MP Sinha Science College Muzaffarpur

MP Sinha Science College
MP Sinha Science College

नवप्रवेशित शिक्षकों — डॉ. अमित कुमार साह (हिंदी), डॉ. हिमांशु एस. सिंह (दर्शन शास्त्र), डॉ. अजय कुमार एवं डॉ. ज्योति कुमारी (मनोविज्ञान), डॉ. मो. कौसर अली (उर्दू) और डॉ. मु. एजाज अनवर (अर्थशास्त्र)— को कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों ने शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया। वहीं नव-नियुक्त शिक्षकों ने भी डॉ. राजकुमार सिंह (प्रिंसिपल, JKDS कॉलेज, बकुची), डॉ. बीरेंद्र चौधरी (प्रिंसिपल, SLK कॉलेज सीतामढ़ी), डॉ. ए.आर. त्रिपाठी (मैथमेटिक्स), डॉ. मुखलाल राय (राजनीति शास्त्र), डॉ. अशुतोष, एवं डॉ. संदीप कुमार प्रसाद (भौतिकी), डॉ. भारत भूषण (रसायन शास्त्र) और डॉ. ए.बी. शुक्ला (राजनीति शास्त्र) जैसे वरिष्ठ शिक्षकों को भी शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

MP Sinha Science College
MP Sinha Science College

प्राचार्य ने भी नवनियुक्त प्रोफ़ेसरो का स्वागत किया और अपने संबोधन में आपसी सहयोग, समर्पण और ईमानदारी से कार्य करते हुए संस्थान के विकास में भागीदारी की प्रेरणा दी। नवनियुक्त एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने भी कॉलेज की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना पर बल दिया।

MP Sinha Science College Muzaffarpur समारोह का समापन अनुभाग पदाधिकारी श्री राजीव रंजन के सारगर्भित विचारों से हुआ। कार्यक्रम में कई सहयोगी स्टाफ सदस्य — श्री उज्ज्वल, श्री विक्रम, श्री ज्योतिष, श्री जाकिर, श्री जय, श्रीमती अजीता भारती, श्री मुकेश आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

You may also like to read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top