Muzaffarpur 15 May : GD Mother International School के छात्र ऋषित रजल ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे ज़िले में प्रथम स्थान तथा पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल किया है। ऋषित ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ़ विद्यालय को बल्कि मुज़फ्फरपुर एवं बिहार को भी गौरवान्वित किया है। वे हरिकृष्ण कुमार और प्रियंका कुमारी के पुत्र हैं।
GD Mother International School छात्र ऋषित -बिहार में दूसरा स्थान
विद्यालय के लिए यह उपलब्धि और भी खास तब हो गई जब उसी स्कूल की छात्रा सौम्या सिंह ने भी 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया।

मुज़फ्फरपुर से गर्व की खबर: जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल का छात्र ऋषित रजल ज़िले में टॉपर, बिहार में दूसरा स्थान
इस वर्ष की 10वीं परीक्षा में स्कूल के कुल 51 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था का प्रमाण है।
वहीं 12वीं कक्षा में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान संकाय की छात्रा समृद्धि सिंह ने 95.8 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय के छात्र सार्थक तुलस्यान ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की उपलब्धियों में चार चांद लगा दिए।
RDS College में भारतीय दार्शनिक दिवस एवं बुद्ध पूर्णिमा https://t.co/C8pFD01V9x #Muzaffarpur @DineshCRai @brabu_ac_in pic.twitter.com/jCpbmTwHDH
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 14, 2025
इस उपलब्धि पर GD Mother International School के निदेशक पंकज कुमार, प्रशासिका कविता प्रसाद साह, संयुक्त निदेशक प्रीति रानी, प्राचार्य नीलम सिंह, ब्लॉक इंचार्ज डॉ वाई एन झा, रूपाली मजूमदार, सविता अंबष्ठ, बैशाली चौधरी एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
GD Mother International School में छात्रों की इस असाधारण सफलता से उत्साह का माहौल है और पूरा जिला इस गौरवपूर्ण पल का जश्न मना रहा है।
You may also like to read…