अंतरराष्ट्रीय ‘Art of Giving’ दिवस पर मुजफ्फरपुर में भव्य आयोजन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Advertisements

Muzaffarpur 17 May : आज 17 मई को अंतरास्ट्रीय ‘Art of Giving’ दिवस पूरे विश्व स्तर पर मनाया जाता है। जिसके संस्थापक डॉ अच्युत सामंत जो उड़ीसा के कीट,किस, कीम्स के संस्थापक हैं ,जिन्होंने इसकी शुरुआत 2013 में किया जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता , आपसी प्रेम, भाईचारा और समाज के सबसे निचले वर्ग के लोगों के जीवन को बदलने का कार्य करना है।

अंतरराष्ट्रीय ‘Art of Giving’ दिवस

अंतरराष्ट्रीय 'Art of Giving' दिवस
अंतरराष्ट्रीय 'Art of Giving' दिवस
अंतरराष्ट्रीय 'Art of Giving' दिवस

इस उपलक्ष में आज दिनांक 17 मई 2025 को जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल , आरडीएस कॉलेज एवं,भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर मुजफ्फरपुर में अंतर्राष्ट्रीय Art of Giving कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंकज कुमार निदेशक जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल ,डॉ रवि शंकर कुमार ,निदेशक शारीरिक शिक्षा आर डी एस कॉलेज,शादमा आदिब प्राचार्या उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय 'Art of Giving' दिवस

इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों एवं बच्चों के बीच इसके विचारों से अवगत कराया गया एवं खेल सामग्री और पुस्तक वितरित किया गया।
मुजफ्फरपुर जिला संयोजक करुणेश कुमार ने बताया कि 17 मई को पूरे बिहार में 100 से अधिक जगहों पर आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया।इस अवसर पर खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने हेतु बास्केट बॉल से रणप्रताप जयसवाल एवं कल्पना सिंह,कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार,वॉलीबॉल से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम कुमार को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

इसअवसर पर संयुक संयोजक रणप्रताप जयसवाल समाजसेवी संजीव कुमार शर्मा, वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन,कल्पना सिंह,अभिषेक कुमार,दिलमोहन जा,मधुकुंज,शुभांशु कुमार मौजूद रहे।

You may also like to read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top