Muzaffarpur 19 May : नेपाल में 16 से 20 मई तक आयोजित भारत ने 11th Mt Everest International Karate में तीन पदक जीतकर रचा इतिहास 11वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप – 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के तीन युवा कराटे खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में दमदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।
11th Mt Everest International Karate
भारतीय टीम के खिलाड़ी अंकित सिन्हा ने सबजूनियर काता इवेंट के सेमीफाइनल में भूटान के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक अपने नाम किया। वहीं आकाश राजा ने कैडेट काता इवेंट में नेपाल के खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया। इसके साथ ही नितिन कुमार ने कुमिते फाइट यूथ -68 किग्रा भार वर्ग में बांग्लादेशी खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर टीम मैनेजर सेंशाई शिल्पी सोनम ने कहा, “भारत ने अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।”
अंतरराष्ट्रीय 'Art of Giving दिवस मुजफ्फरपुर में भव्य आयोजन https://t.co/vy37odxnCG #artofgiving #Muzaffarpur pic.twitter.com/1TTXvOxbbO
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 17, 2025
इस सफलता के पीछे भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। उनके अनुभव और तकनीक ने खिलाड़ियों को रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद की। उनके योगदान को सम्मानित करते हुए नेपाल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष गजेंद्र बहादुर खापांगी ने उन्हें अवार्ड ऑफ ऑनर और सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विजेता खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड के कोच सेंशाई सूरज पंडित, उपासना आनंद, नितेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भारत की यह सफलता न सिर्फ युवा प्रतिभाओं की मेहनत का परिणाम है, बल्कि देश के कराटे खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
You may also like to read….